‘1 महीने में 20 गुना पैसा..’, वायरल वीडियो पर विजय केडिया बोले- यह मैं नहीं, जरा बचकर रहें

शेयर बाजार (Stock Market) जोखिम भरा करोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कई शेयर ऐसे भी हैं, जो एक झटके में निवेशकों को मालामाल करने वाले साबित हुए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी जोरदार रिटर्न वाले ऐसे ही स्टॉक्स की सलाह देने से जुड़े वीडियो की तादाद भी बढ़ती जा रही है, जिनके चक्कर में आकर निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई गवां रहे हैं. अब ताजा मामला बेहद दिलचस्प है, जिसमें दिग्गज स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर विजय केडिया (Vijay Kedia) का फेक वीडियो अपलोड कर 1 महीने में 20 फीसदी रिटर्न दिलाने का वादा किया जा रहा है. इस Viral Video को लेकर निवेशक ने सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Advertisement

वायरल हो रहा विजय केडिया का फेक वीडियो
शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स को सोशल मीडिया पर वायरल उनके डीपफेक वीडियो से दूर रहने और इसपर भरोसा न करने की चेतावनी दी है. इसमें उनके जैसे दिखने वाले एक शख्स को 3 शेयरों की सिफारिश करते हुए दिखाया गया है औरएक महीने में 20 गुना रिटर्न दिलाने का भरोसा दिलाया गया है. इस वीडियो को फर्जी बताते हुए विजय केडिया ने निवेशकों से ऐसे वीडियो से दूर रहने की सलाह दी है और कहा है कि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है.

चेहरा मेरा… आवाज मेरी, लेकिन यह मैं नहीं’
Vijay Kedia ने ट्विटर (अब X) एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘किसी ने शेयरों के बारे में सलाह देते हुए मेरा एक नकली वीडियो बनाया है. इसमें चेहरा मेरा है, आवाज मेरी है… लेकिन अचानक, मैं ऐसा लगता हूं, जैसे मैंने ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की है और न्यूयॉर्क में पला-बढ़ा हूं! अगर आप कभी मुझे पश्चिमी लहजे में एकदम सही अंग्रेजी बोलते हुए सुनें, तो जान लें- यह मैं नहीं हूं. नकली वीडियो से सावधान रहें और भरोसा करने से पहले पुष्टि जरूर कर लें, नहीं तो आपका पैसा गलत हाथों में जा सकता है.’

क्या है वायरल वीडियो में?
दरअसल, एक यूजर ने बाजार निवेशक विजय केडिया को एक्स प्लेटफॉर्म पर एक डीपफेक वीडियो फ्लैग किया. इस वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कहता नजर आ रहा है कि इन स्टॉक्स में निवेश करने के लिए आज सबसे अच्छा मौका है. केडिया की तरह नजर आने वाला शख्स निवेशकों को तीन स्टॉक में निवेश करने के लिए कहता दिख रहा है और दावा कर रहा है कि अगले महीने तक 20 गुना रिटर्न मिल सकता है. इसके साथ ही वह ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानने के लिए फ्री में अपने चैनल से जुड़ने के लिए कहता है.

यूजर्स ने दीं ऐसी प्रतिक्रियाएं
विजय केडिया की पोस्ट पर यूजर्स भी अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने कहा, ‘कोई इसकी पुष्टि कैसे कर सकता है? इससे पहले कि कोई इसे फर्जी बताए, Social Media पर यह धरती के 10 चक्कर लगा लेगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर विजय केडिया अचानक वॉरेन बफेट के लंबे समय से खोए हुए चचेरे भाई की तरह लगने लगें, तो बस जान लें कि यह AI का काम है! डीपफेक से सावधान रहें, दोस्तों.

गौरतलब है कि Vijay Kedia शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में शामिल हैं. बेहतरीन स्टॉक्स चुनने से जुड़ी उनकी सलाह को शेयर मार्केट इन्वेस्टर प्रमुखता से लेते हैं. दिसंबर 2024 तक, विजय केडिया के पास ग्लोबल वेक्टरा, तेजस नेटवर्क्स, अतुल ऑटो, महिंद्रा रिसॉर्ट्स, ओम इंफ्रा और अफोर्डेबल रोबोटिक ऑटोमेशन जैसी बड़ी कंपनियों में 1 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी थी.

Advertisements