Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनें 23-23 घंटे की देरी से चल रहीं

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। नागपुर रेलवे जोन में आने वाले इतवारी स्टेशन में आज (8 मई) से पहले चरण का LHS पुशिंग का काम शुरू हुआ है। ऐसे में रायपुर से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

Advertisement

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा से पांच घंटे की देरी से रवाना होगी। ट्रेनों के रद्द होने और लेट होने की एक बड़ी वजह यह भी है कि रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें 23-23 घंटे की देरी चल रही हैं।

दो चरणों में होगा पुशिंग का काम

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नागपुर रेल मंडल के तहत इतवारी स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का काम होगा। यह काम 2 चरणों में होगा। पहले 8 से 10 मई और फिर 19 से 30 मई तक काम होगा। जाहिर है कि इस काम के होने तक रेलवे की सुविधाएं प्रभावित रहेंगी।

इतनी गाडि़यां बुधवार से रहेंगी रद्द

डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल, बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल, तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल, तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल और तिरोड़ी-इतवारी पैसेंजर स्पेशल, इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस और नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी।

ठीक इसी तरह गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी -गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल और शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 9 से 11 मई, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 19 मई और भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक रद्द रहेगी।

रीवा-इतवारी इतने दिन नहीं चलेगी

इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 और 31 मई को नहीं चलेगी। वहीं, रीवा- इतवारी एक्सप्रेस 7, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 28 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें देरी से चल रहीं

पुणे से चलकर हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस को रायपुर स्टेशन पर दोपहर 2.40 बजे आना था, लेकिन वह 23.34 घंटे की देरी से दूसरे दिन दोपहर 2.14 बजे पहुंचेगी। अमृतसर से बिलासपुर आने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सुबह 8.25 बजे आना था। लेकिन 17.47 घंटे की देरी से चलकर 2.12 बजे पहुंचेगी।

हावड़ा से चलकर पुणे जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस को सुबह 10.50 आना था, लेकिन 14.38 घंटे की देरी से सुबह 1.24 बजे पहुंचेगी। यशवंतपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस को सुबह 6.27 बजे पहुंचना था, लेकिन 14.16 घंटे विलंब से चलकर रात 8.43 को पहुंचेगी।

सूरत से चलकर माल्दा जाने वाली माल्दा टाउन एक्सप्रेस को सुबह 6.50 बजे आना था, लेकिन 12.14 घंटे विलंब से चलकर शाम 7.40 बजे रायपुर पहु‍ंची।

Advertisements