उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर नगर से सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 20 साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए दो सगे भाइयों ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी भाइयों ने घटना को अंजाम देने के बाद इंस्टाग्राम पर बदला लेने की एक पोस्ट भी शेयर की. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के टांडा मांजरा गांव में सोमवार को दो सगे विक्की और निखिल ने गोली मारकर किसान रविंद्र सिंह(55) की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलियां चलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. साथ ही जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए.