Vayam Bharat

200 किलो चांदी, डेढ़ किलो सोना और 17 लाख कैश… चूरू में ढाई करोड़ की चोरी करने वाले पकड़े गए

राजस्थान के चूरू जिले में 10 दिन पहले ज्वेलरी शॉप पर हुई दो करोड़ 70 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वारदात में शामिल तीन चोरों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इन चोरों को पकड़ा है.

Advertisement

बता दें कि शहर के मुख्य बाजार स्थित R.B & Sons ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने 17 लाख रुपये, डेढ़ किलो सोना और 2 क्विंटल चांदी के बर्तनों पर हाथ साफ किया था. चोरी की इस वारदात को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लिया और अब इस मामले से पर्दा उठा दिया है. जांच के बाद पता चला कि ये चोरी यूपी की बैटरी गैंग ने की थी.

पुलिस ने नकाबपोशों को पकड़ने के लिए तकनीक का सहारा लिया और AI से फोटो बनवाकर गिरोह को पकड़ लिया. आरोपियों में भागीरथ, यादराम, औरेया (यूपी) के हैं, वहीं अजय सिंह झोटवाड़ा का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

AI की मदद से किया गिरफ्तार

चूरू के एसपी जय यादव ने बताया कि इसी गिरोह ने बंगाल में भी 4 किलो सोना चुराया था. पुलिस ने AI से कार के नंबरों और नकाब में छिपे चेहरों की फोटो बनवाई. इसके बाद आरोपी गिरफ्त में आए. दरअसल गिरोह के सदस्यों ने 30 नवंबर की रात ज्वैलर्स छगनलाल सोनी की दुकान से 1 किलो सोना, 200 किलो चांदी और 17 लाख रुपए नकद चोरी किए थे.

छगनलाल ने एक दिसंबर को रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया था. उसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई. जांच में जुटे पुलिस के 30 जवानों ने रतनगढ़, राजलदेसर, परसनेऊ, बीदासर, जसवंतगढ़ बाईपास और लाडनूं के करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद एक फुटेज में संदिग्ध गाड़ी दिखी. टीम को लीड कर रहे राजगढ़ के एएसपी निश्चय प्रसाद एम ने बताया कि आरोपियों ने चेहरों पर नकाब लगा रखा था. वो इतने शातिर थे कि फिंगर प्रिंट ना आए इसलिए हाथों में दस्ताने पहने थे. वहीं इनके कार पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगी थी. इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए दूसरे राज्यों की पुलिस से भी मदद ली गई.

तीन आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की लोकेशन ट्रैक की. इसके बाद पुलिस को कार के कुचामन शहर में प्रवेश की जानकारी मिली. वहां पहुंच कर पुलिस ने यूपी निवासी भगीरथ बावरी, अजय सिंह बावरी और यादराम बावरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया. मामले में शामिल अन्य दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

ऐसे दिया था घटना को अंजाम

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि छगनलाल सोनी की उतरादा बाजार में R.B & Sons के नाम से ज्वैलरी शॉप है. 30 नवंबर की देर रात अज्ञात चोर कार में सवार होकर आए और दुकान के पीछे एक खाली पड़े प्लाट से दुकान की छत पर आ गए और सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए. जानकारी के मुताबिक, चोर करीब तीन करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए. दुकान मालिक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 17 लाख नकद, 1.5 किलो सोना और 2 क्विंटल चांदी के बर्तन चोर ले गए. चोरी किए गए सामान की कुल कीमत 2 करोड़ 70 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस अब इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisements