सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के दूबेपुर स्थित बाबा सहजराम आश्रम की लगभग 200 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक शाही बग्गी का जीर्णोद्धार किया जाएगा.चंदन की लकड़ी से निर्मित यह नक्काशीदार बग्गी आश्रम की विशेष पहचान रही है। इस बग्गी का उपयोग आश्रम के महंत क्षेत्र भ्रमण, जनता से मुलाकात और खेती-बाड़ी की देखरेख के लिए करते थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बग्गी को चलाने के लिए दो घोड़ों की आवश्यकता होती थी। रखरखाव के अभाव में यह बग्गी वर्तमान में काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है।आश्रम की स्थापना से अब तक 16 महंत हो चुके हैं। हाल ही में जीतू महाराज को 17वें महंत के रूप में नियुक्त किया गया है। दिवंगत महंत बाबा भरत दास महाराज ने इस बग्गी को संभालकर रखा था.
नए महंत जीतू दास महाराज ने बग्गी के पुनर्निर्माण का निर्णय लिया है.आश्रम में अन्य ऐतिहासिक धरोहरें भी मौजूद हैं.इनमें अस्तबल, गौशाला, भूल भुलैया, नक्काशीदार दरवाजे, ऊंची दीवारें और फुलवारी शामिल हैं। इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.