रायपुर में 2000 लोगों को किया लाइन हाजिर, घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस का एक्शन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. रायपुर में अलग-अलग क्षेत्र में रह रहे करीब दो हजार लोगों को पुलिस लाइन में हाजिर किया गया है, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है. यह वेरिफिकेशन पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, बिहार, यूपी और अन्य राज्यों से आए लोगों के लिए किया जा रहा है.

रायुपर के सभी 32 थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन कर रही है. पुलिस उनके आधार कार्ड पर मौजूद पहचान को मशीन से मैच की कर रही है. पुलिस ने यह कदम राजधानी में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया है.

घुसपैठियों को पकड़ने के लिए चलाया अभियान

इस वेरिफिकेशन अभियान के तहत उन लोगों के डेटा की जांच की जा रही है, जो लंबे समय से इन इलाकों में रह रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया किसी भी घुसपैठिए को पकड़ने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी है.

Advertisements
Advertisement