2008 जयपुर ब्लास्ट: 4 दोषियों को आजीवन कारावास, 17 साल पहले 71 लोगों ने गंवाई थी जान

जयपुर को दहला देने वाले 2008 बम ब्लास्ट केस में सजा का ऐलान हो गया है. जिंदा बम मिलने के मामले में दोषी करार दिए गए चारों आतंकियों- सरवर आज़मी, सैफुर रहमान, मोहम्मद सैफ और शाहबाज अहमद को अदालत ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है.

4 अप्रैल को जज रमेश जोशी ने चारों आरोपियों को दोषी ठहराया था. 2008 में हुए इन सीरियल धमाकों में 71 लोगों की जान चली गई थी और 185 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस मामले में 17 साल बाद सजा का ऐलान हुआ है. यह फैसला पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है.

Advertisements
Advertisement