PTI भर्ती में फर्जी डिग्रियों का खुलासा, SOG ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर सहित प्रदेशभर के 204 अभ्यर्थियों के दस्तावेज किए तलब

बांसवाड़ा : प्रदेश में हुई शारीरिक शिक्षा अध्यापक (पीटीआई) भर्ती-2022 में फर्जी डिग्रियों से नौकरी पाने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बाहरी राज्यों की कथित फर्जी डिग्रियों पर बड़ा कदम उठाते हुए 204 अभ्यर्थियों के दस्तावेज तलब किए हैं। इनमें डूंगरपुर के 11, जयपुर के 32, जोधपुर के 8, जालोर के 22, नागौर के 14, करौली के 13 सहित कई जिलों के अभ्यर्थी शामिल हैं.

यूपी से डिग्री लेकर बने पीटीआई :

एसओजी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर जेएस विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश) से बीपीएड और डीपीएड (सत्र 2017-18 से 2021-22) की डिग्री लेकर चयनित हुए अभ्यर्थियों का पूरा रिकॉर्ड मांगा है. इन पर संदेह है कि डिग्रियां फर्जी तरीके से हासिल की गईं और इनके आधार पर अभ्यर्थियों ने पीटीआई की नौकरी पाई.

भर्ती और वेतन :

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वर्ष 2022 में 5546 पदों (647 जनजाति उपयोजना क्षेत्र और 4899 गैर-जनजाति क्षेत्र) के लिए भर्ती आयोजित की थी. चयनित अभ्यर्थी वर्ष 2023 से वेतन ले रहे हैं.

अभ्यर्थियों में हड़कंप मचा :

एसओजी की सक्रियता से चयनित अभ्यर्थियों में हड़कंप है. शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 30 जिला शिक्षा अधिकारियों को तत्काल संबंधित अभ्यर्थियों के दस्तावेज जयपुर भेजने के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि एसओजी की जांच आगे बढ़ने पर कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

Advertisements
Advertisement