लखीमपुर खीरी : जिले के मझगईं थाना क्षेत्र की बबौरा ग्राम पंचायत के विष्णुपुर गांव में घूरे की चिंगारी से लगी आग की चपेट में आकर 21 घर जलकर राख हो गए. अग्निकांड में चार बकरियों के साथ ही हजारों रुपये की नकदी व संपत्ति जलकर राख हो गई। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दो दिनों से दिन में तेज हवाओं के साथ मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. सुबह से तेज हवा चलती रही। इस बीच मझगईं की बबौरा ग्राम पंचायत के विष्णुपुर गांव में राममिलन के घर के पास पड़े घूरे में लगी आग से हवाओं के कारण चिंगारी उड़ने लगीं। देखते ही देखते गांव में आग लग गई. पछुवा तेज हवा के चलते आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद गांव में भगदड़ मच गई. छप्परनुमा करीब 21 घर आग की चपेट में आ गए और जल गए. सूचना पाकर मझगईं पुलिस के साथ ही दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इन लोगों का हुआ नुकसान
अग्निकांड में भारत के बीस हजार रुपये, जयराम की चार बकरियों के साथ ही शिवकुमार, रामसेन, राजाराम, काशीराम, मौजीराम, सेवकराम, रामविलास, रवींद्र, रामजी, रामवीर आदि लोगों को काफी सामान जलकर राख हो गया. सूचना के बाद एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, हर्ष निशांत के साथ ही लेखपाल व ग्राम प्रधान ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और पीड़ितों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है.
हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से 38 बीघा गन्ने की फसल जली
दूसरी घटना हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कोपखेरवा में गांव के समीप से गुजरी 1.32 लाख बोल्ट एचटी लाइन की स्पार्किंग से लगी आग में चार किसानों का 38 बीघा गन्ना जलकर नष्ट हो गया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया जा सका. आग की चपेट में आने से कोटखेरबा निवासी ज्ञानेंद्र तिवारी का चार बीघा, हरिशंकर का चार बीघा, आकाश का 15 बीघा और ईश्वरदीन का 15 बीघा गन्ना जलकर नष्ट हो गया. पहले तो किसानों ने खेत में ट्रैक्टर चलाकर आग को बुझाने का प्रयास किया. सफलता नहीं मिलने पर ग्राम प्रधान ने फायर सर्विस स्टेशन गोला के प्रभारी सुरेंद्र सिंह शिंदे को दी.