श्रावस्ती में 21 साल की विवाहिता की हुई मौत ,कमरे में फंदे से लटका मिला शव

उत्तर प्रदेश :  श्रावस्ती जनपद के जानकी नगर कला निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची सिरसिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.रेखा की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है रेखा की एक 8 महीने की बच्ची भी थी.

 

बलरामपुर जिले के ग्राम शेखापुर निवासी जगदम्बा प्रसाद ने तीन वर्ष पूर्व अपनी पुत्री रेखा (22) का विवाह सिरसिया क्षेत्र के ग्राम जानकीनगर कला निवासी गणेश उर्फ दिनेश वर्मा पुत्र जोगीराम के साथ किया था.उसका शव कमरे में छत के कुंडे के सहारे फंदे से लटका मिला.

 

पति दिनेश के अनुसार उसके भाई की बेटी ने सूचना दी की चाची काफी आवाज लगाने के बाद भी जवाब नहीं दे रहे हैं और ना ही कमरे का दरवाजा खुल रहा है जब दिनेश मौके पर पहुंचा और दरवाजा तोड़ा तो रेखा का शव फंदे से लटक रहा था.

प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisements
Advertisement