पन्ना में 21 साल की नवविवाहिता ने फांसी लगाई, ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

पन्ना : जिले के गुनौर थाना क्षेत्र के ग्राम भटनवारा से रविवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 21 वर्षीय नवविवाहिता सपना दहायत ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सपना की शादी 17 नवंबर 2022 को रामचंद्र दहायत से हुई थी. शादी को अभी मात्र दो साल भी पूरे नहीं हुए थे कि यह दुखद घटना सामने आ गई.

Advertisement1

मृतका के पिता कौशल दहायत ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी में उन्होंने 7 लाख रुपए नकद और एक स्कूटी दी थी. इसके बावजूद शादी के कुछ ही महीने बाद से ही बेटी को प्रताड़ना झेलनी पड़ी. पिता का कहना है कि शादी के तीन महीने बाद से ही ससुराल वालों ने बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया था.

पिता कौशल दहायत ने यह भी बताया कि उनकी बेटी को पति के साथ अलग रहने के लिए मजबूर किया गया. घर-परिवार का माहौल बिगाड़ दिया गया और आए दिन झगड़े व मारपीट की नौबत आती रही. हालात इतने खराब हो गए थे कि एक बार उन्हें डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. उस समय पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ था, लेकिन इसके बाद भी प्रताड़ना का सिलसिला खत्म नहीं हुआ.

रविवार को जब सपना ने खुदकुशी कर ली तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही गुनौर एसडीओपी और थाना प्रभारी दीपक भदौरिया तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी दीपक भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच काफी तनाव का माहौल था. स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में ही अंतिम संस्कार कराया गया. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.

सपना की मौत ने एक बार फिर दहेज प्रताड़ना की काली हकीकत को उजागर कर दिया है. शादी में लाखों रुपए खर्च करने और उपहार देने के बावजूद एक बेटी को ससुराल में सम्मानजनक जीवन नहीं मिल सका. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया गया और आखिरकार उसने तंग आकर अपनी जान दे दी.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. परिजनों के बयानों और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और लोगों के बीच गहरा आक्रोश है.

Advertisements
Advertisement