रेलवे की श्रद्धालुओं की बड़ी सौगात! रुद्राक्ष महोत्सव पर सीहोर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी 22 एक्सप्रेस ट्रेनें, 2 मिनट का होगा स्टॉपेज

सीहोर के ग्राम हेमा चितवलिया स्थित भगवान शिव के कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हो गया है. यह 25 फरवरी से 3 मार्च तक होगा. इस आयोजन में देशभर से शिवभक्त बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भोपाल-उज्जैन मेला एक्सप्रेस ट्रेन के की सौगात दी है. इसके अलावा सीहोर रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी एक्सप्रेस, मेल और सुपरफास्ट ट्रेनों के लिए 25 फरवरी से 3 मार्च तक अस्थाई स्टॉपेज दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा होगी. यह ट्रेन 2-2 मिनट के लिए यहां रुकेगी.

Advertisement

800 से अधिक पुलिस जवान तैनात

यहां शिवरात्रि के मौके पर कई श्रद्धालु प्रदेश के कई शहरों और अन्य राज्यों से भी यहां पहुंच रहे हैं. रुद्राक्ष महोत्सव के चलते सीहोर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भीड़ को नियंत्रण करने और सुगम दर्शन की व्यवस्था के लिए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई हैं. इसके साथ ही 800 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का किया गया स्टॉपेज

श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सीहोर रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी एक्सप्रेस, मेल और सुपरफास्ट ट्रेनों के लिए 2-2 मिनट के अस्थाई ठहराव की व्यवस्था की है. यह व्यवस्था 25 फरवरी से 3 मार्च तक लागू रहेगी. इसके अलावा पहले से चल रही भोपाल-उज्जैन मेला एक्सप्रेस ट्रेन भी 23 फरवरी से 4 मार्च तक संचालित की जा रही है.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए रतलाम मंडल ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. ये बल श्रद्धालुओं को भीड़-भाड़ में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरत रहे हैं. सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

इन 11 ट्रेनों का सीहोर रेलवे स्टेशन पर किया स्टॉपेज

12923/12924 डॉ. अम्बेडकर नगर नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

19301/19302 डॉ. अम्बेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस

22911/22912 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस

20414/20413 इंदौर वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

20416/20415 इंदौर वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

14115/14116 डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस

19313/19314 इंदौर पटना एक्सप्रेस

19321/19322 इंदौर पटना एक्सप्रेस

19305/19306 डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस

22645/22646 इंदौर तिरूवनंतपुरम नॉर्थ एक्सप्रेस

22191/22192 इंदौर जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

Advertisements