दिल्ली के उत्तम नगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 22 साल की युवती ने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसे अपनी उधार दी गई रकम वापस नहीं मिल रही थी. पीड़िता ने मरने से पहले दीवार पर उधार लेने वाले का मोबाइल नंबर लिखा और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें आरोपी की जानकारी देते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना 29 मार्च की है. दिल्ली में उत्तम नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती ने अपने घर में चुन्नी से फांसी लगा ली है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दीवार पर एक मोबाइल नंबर लिखा मिला. इसी के साथ एक सुसाइड नोट मिला.
सुसाइड नोट से पता चला कि मृतका ने अपने एक जानकार को 1.5 लाख रुपये उधार दिए थे. बार-बार मांगने के बावजूद आरोपी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया, जिससे युवती मानसिक रूप से परेशान रहने लगी. बताया जा रहा है कि पीड़िता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी. उसने अपनी मेहनत की कमाई आरोपी को उधार दी थी.
लंबे समय तक रकम वापस न मिलने पर वह टूट चुकी थी. आखिरकार उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. पुलिस ने पीड़िता के लिखे गए सुसाइड नोट और दीवार पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस इस मामले में लोगों से पूछताछ भी कर रही है.