महामाया मंदिर कुंड में 23 कछुओं की मौत:सफाई के दौरान जाल में फंसे कछुए; मंदिर ट्रस्ट ने कहा- साजिश के तहत फंसाया जा रहा

बिलासपुर के रतनपुर स्थित महामाया मंदिर के कुंड में 23 दुर्लभ कछुओं की मौत हो गई थी। यह घटना 25 मार्च की है। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई है।

Advertisement

मंदिर ट्रस्टियों का कहना है कि नवरात्रि से पहले हर साल की तरह इस बार भी मंदिर परिसर और कुंड की सफाई कराई जा रही थी। सफाई के दौरान कर्मचारियों ने कुंड में मछलियां देखीं।

उन्होंने जाल डालकर मछलियां निकालने की कोशिश की। इसी दौरान कछुए जाल में फंस गए और उनकी मौत हो गई।

बिना जांच के कार्रवाई का आरोप

ट्रस्टियों ने कहा कि वन विभाग ने बिना जांच-पड़ताल के ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, कर्मचारी गजेंद्र तिवारी और आनंद जायसवाल को आरोपी बना दिया। इस कार्रवाई से नाराज मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, मुख्य पुजारी पंडित अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष रितेश जुनेजा समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की।

मामले की जांच कराने की मांग

ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ परिसर की सफाई का ठेका दिया था। न तो मछलियां निकालने और न ही कछुओं को मारने के लिए किसी को कहा गया था।

उन्होंने कहा कि धर्म नगरी में नवरात्र के दौरान मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करने वाले ट्रस्टी किसी जीव की हत्या के लिए काम कैसे सौंप सकते हैं। पदाधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की है।

Advertisements