23 साल की दुल्हन ने दी ऐसी धमकी, डर गया नाबालिग… ले गई मंदिर, भरवाया मांग में सिंदूर और कर ली शादी

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक अटपटा मामला सामने आया है. यहां 23 साल की युवती पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि उसने 15 साल के नाबालिग लड़के को प्रेम जाल में फंसाया. फिर शारीरिक संबंध बनाकर कहने लगी कि चलो मुझसे शादी कर लो. लड़के ने मना किया तो उसने उसे जहर खाकर सुसाइड की धमकी दी. फिर डरे सहमे लड़के संग युवकी ने 27 अगस्त को मंदिर में शादी कर ली.

लड़की ने लड़के पर दबाव बनाया, हड़काया और फिर मंदिर में उसके साथ शादी रचा ली. नाबालिग बेटे की बड़ी उम्र की लड़की के साथ शादी से परिवार बुरी तरह परेशान हो गया. मामला चाइल्ड लाइन पहुंचा. बाल कल्याण समिति ने घटना के सभी पहलुओं पर गौर करते हुए लड़की के खिलाफ कार्रवाई के लिए देवरिया के एसपी को पत्र लिखा.

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि लड़की अंडरग्राउंड हो गई है. वहीं, लड़का अपने घर पर है. लड़की देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि उसके और लड़के के बीच करीब छह महीने पहले अफेयर शुरू हुआ था. लड़के के घरवाले लड़की पर लड़के को फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं लड़के का कहना है कि कई बार बहला-फुसलाकर लड़की ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. साथ ही जहर खाने की धमकी दी.

पिछले कुछ समय से वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी. उसने पुलिस चौकी पर शिकायत की तो कुछ पुलिसकर्मी भी लड़की के पक्ष में आ गए. उन्होंने शादी न करने पर दुष्कर्म का केस दर्ज करने की बात कही और दबाव बनाने लगे.

मंदिर में की दोनों ने शादी

27 अगस्त को भगड़ा भवानी मंदिर में दोनों की शादी हुई. बताया जा रहा है कि शादी के दौरान दोनों के परिवारीजन वहां पहुंच गए थे. लड़के का परिवार लगातार मना करता रहा. इसके बावजूद लड़की ने लड़के के साथ सात फेरे लिए. शादी के बाद लड़के की मां ने लड़की को अपने घर ले जाने से मना कर दिया.

उन्होंने कहा कि बेटा अभी नाबालिग है. जब वह बालिग हो जाएगा तो वह लड़की को अपने घर ले जाएंगी. इसे लेकर वहां विवाद हो गया. इसी दौरान किसी ने चाइल्ड लाइन को इसकी जानकारी दे दी. चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर गई. बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सावित्री राय ने देवरिया के एसपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement