शहडोल में 23 वर्षीय युवती दुष्कर्म:एक सप्ताह बाद दर्ज कराई शिकायत, शादीशुदा आरोपी फरार

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेप का मामला सामने आया है। सीधी थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। 25 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है।

घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी समझौते से मामला शांत हो गया था। लेकिन कुछ दिनों से आरोपी लापता है। आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिवार पर उनके बेटे को गायब करने का आरोप लगाया। इससे नाराज होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक सप्ताह पुरानी घटना है। दोनों के बीच आपसी संबंध थे। समझौते की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisement