कई बार पुराने घरों और अल्मारियों में कुछ ऐसा मिल जाता है जो या तो ऐतिहासिक होता है या फिर बेहद कीमती. जैसे कई बार किसी को घर में सौ साल पुरानी चिट्ठी पड़ी मिली तो किसी को जेवरात. लेकिन हाल में उत्तरी कैरोलिना में एक फाइलिंग कैबिनेट के अंदर जो मिला वह लगभग 237 साल पुराना अमेरिकी सरकार का अहम दस्तावेज कहा जा सकता है.
इसके मिलने के बाद ऐतिहासिक दस्तावेज मूल्यांकक और संग्रहकर्ता सेठ कल्लर ने एक डेस्क पर कागज की ये चौड़ी शीट फैलाई. एक फाइलिंग कैबिनेट के अंदर इतने साल बिताने के बाद भी यह इतनी अच्छी स्थिति में थी कि वह इसे सावधानीपूर्वक, साफ, नंगे हाथों से पकड़ रहे थे. इसमें बस कुछ सिलवटें और छोटे-छोटे धूल के कण थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पहले पेज के टॉप पर लिखा है- We the people… यानी ये अमेरिकी संविधान की एक कॉपी है. ये वो रेयर कॉपी है जो लगभग ढाई शताब्दी से लापता थी. अब इसे नीलाम किए जाने की तैयारी है. 28 सितंबर को एशविले, उत्तरी कैरोलिना में ये नीलामी होगी.इसकी न्यूनतम बोली $1 मिलियन पहले ही लगाई जा चुकी है.
दरअसल, साल 1787 में संवैधानिक सम्मेलन द्वारा देश की सरकार के प्रोपोज्ड फ्रेमवर्क का ड्राफ्ट तैयार करने के बाद यह कॉपी छपवाई गई थी और इसे परिसंघ के लेखों के तहत अप्रभावी पहली अमेरिकी सरकार की कांग्रेस को भेजा गया था, और अनुरोध किया गया था कि वे इसे लोगों द्वारा रेटिफाई करने के लिए राज्यों को भेजें. .
यह कांग्रेस के सचिव चार्ल्स थॉमसन द्वारा प्रिंट कराई गई लगभग 100 कॉपियों में से एक है. इसमें से केवल आठ के अभी तक होने की खबर है. सात को पब्लिकली ओन किया जा चुका है और अब आठवें को नीलाम किया जाना है. थॉमसन ने संभवतः मूल 13 राज्यों में से प्रत्येक के लिए दो कॉपियों पर साइन किए, जो उन्हें सर्टिफाई करते है. उन्हें स्पेशल रेटिफाइंग कंवेनशंस में भेजा गया, जहां रिप्रिजेंटेटिव्स ने US सरकार की संरचना को स्वीकार करने से पहले महीनों तक विवाद किया जो आज भी जारी है.
कहां पाया गया डॉक्युमेंट?
दरअसल, दो साल पहले, पूर्वी उत्तरी कैरोलिना के एडेंटन में एक संपत्ति को साफ़ किया जा रहा था, जो कभी सैमुअल जॉनस्टन के स्वामित्व में थी. वह 1787 से 1789 तक उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर थे और उन्होंने अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष के दौरान राज्य सम्मेलन का निरीक्षण किया जिसने संविधान की इस कॉपी की की पुष्टि की.