बीजापुर में 24 खूंखार नक्सलियों का सरेंडर, 87.05 लाख का था इनाम, जानिए पूरी डिटेल

बीजापुर: अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में 27 नक्सलियों के सफाए के एक दिन बाद शुक्रवार को बीजापुर में 24 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है. इसमें कुल 87.05 लाख रुपये के इनामी नक्सली है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने कंपनी नंबर 02 के डिप्टी कमांडर राकेश शामिल है. डिप्टी कमांडर राकेश पर अकेले 10 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस प्रशासन ने सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50-50 हजार रुपये नगद राशि प्रदान की है.

Advertisement

नियद नेल्लानार योजना से नक्सली हुए प्रभावित: सरेंडर करने वाले नक्सली नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर लाल आतंक का रास्ता छोड़ने का फैसला लिया. आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट, आगजनी और अन्य गंभीर घटनाओं में शामिल रहे हैं. सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार, बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू के सामने नक्सलियों ने हथियार डाले हैं.

सरेंडर करने वाले नक्सलियों की पूरी जानकारी

हनुमंत राव अंगनपल्ली ऊर्फ पाण्डू ऊर्फ राकेश, उम्र 42 वर्ष: 10 लाख का इनामी नक्सली, 1997 से सक्रिय

मंगली कोरसा ऊर्फ जैनी, उम्र 37 साल, 8 लाख की इनामी नक्सली, 2003 से सक्रिय

संपत पूनेम ऊर्फ सुकलु, उम्र 35 साल, 8 लाख का इनामी नक्सली, साल 2007 से सक्रिय

लक्ष्मी पूनेम, उम्र 30 साल, 8 लाख रुपये की इनामी, साल 2011 से सक्रिय

राजू फरसा ऊर्फ विक्रम, उम्र 29 साल, 8 लाख का इनामी , साल 2008 से सक्रिय

दशरू कुंजाम ऊर्फ मोहन, उम्र 28 साल, 08.00 लाख रूपये का इनामी, साल 2008 से सक्रिय

मुका माड़वी , उम्र 30 साल, 8 लाख का इनामी, साल 2006 से सक्रिय

अर्जुन माड़वी, उम्र 21 साल, 8 लाख का इनामी, साल 2017 से सक्रिय

तुलसी कोरसा, उम्र 26 वर्ष, 5 लाख का इनामी, वर्ष 2010 से सक्रिय

पायकू कोरसा, उम्र 30 साल, 05.00 लाख का इनामी, वर्ष 2005 से सक्रिय

कुम्मी पोटाम, उम्र 41 साल, 2 लाख रुपये का इनामी, साल 2015 से एक्टिव

सुदरू मोड़ियाम, उम्र 30 साल, 2 लाख रुपये का इनामी, साल 2007 से एक्टिव

सुनिला ओयाम, उम्र 21 साल, 1 लाख रुपये की इनामी, साल 2020 से एक्टिव

छोटू कुंजाम, उम्र 34 साल, 1 लाख रुपये का इनामी, साल 2014 से सक्रिय

बुधी हेमला, उम्र 26 साल, 1 लाख की इनामी, साल 2015 से एक्टिव

रीना कोरसा, उम्र 21 साल, 01.00 लाख की इनामी, साल 2018 से सक्रिय

मुन्ना उईका, उम्र 20 साल, 1 लाख रुपये का इनामी, साल 2022 से एक्टिव

जीतू पूनेम, उम्र 26 साल, 1 लाख रुपये का इनामी, साल 2014 से सक्रिय

बोत्ती पूनेम, उम्र 21 साल, एक लाख रुपये का इनामी, वर्ष 2017 से सक्रिय

गंगा कुंजाम, उम्र 21 साल, 50 हजार रुपये की इनामी, साल 2013 से सक्रिय

गंगा माड़वी, उम्र 40 साल, साल 2009 से सक्रिय

नागमणी ताती, उम्र 20 साल, वर्ष 2021 से सक्रिय

देवाराम पोयाम, उम्र 25 साल, वर्ष 2021 से सक्रिय

कोसा सोढ़ी, उम्र 19 साल, साल 2014 से सक्रिय

नक्सली राकेश, रानी बोदली की घटना, टेकलुगुडम की नक्सली घटना और ताड़मेटला नक्सल अटैक में शामिल रहा है. उसने शासन की योजनाओं को देखते हुए सरेंडर किया है. डिप्टी कमांडर राकेश पर अकेले 10 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 87.05 लाख के इनामी नक्सली शामिल हैं.- जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर

अबूझमाड़ में बुधवार को नक्सल एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सिलयों को मार गिराया. पहली बार इस एनकाउंटर में माओवादियों का महासचिव रैंक का नक्सली बसवराजू ढेर हुआ. उसके बाद नक्सल फ्रंट पर फोर्स के सामने इन 24 नक्सलियों के सरेंडर से अहम कामयाबी हाथ लगी है.

Advertisements