Ration Card eKYC: ई-केवाईसी नहीं कराने वाले 24 हजार राशन कार्ड धारकों को चावल मिलना बंद

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले 24,108 राशन कार्ड धारकों को दो माह से चावल मिलना बंद हो गया है. रायपुर खाद्य विभाग ने इतने सदस्यों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया है. वहीं, प्रदेश में यह संख्या एक लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. नाम काटने की प्रक्रिया अभी जारी है और संख्या लगातार बढ़ रही है.

Advertisement

कार्डों को निरस्त करने की कई वजह सामने आई हैं। इनमें 362 कार्ड के मुखिया की मृत्यु हो चुकी है, वहीं, 2,544 कार्ड को आधार नंबर गलत होने के कारण निरस्त किया गया है. 447 कार्डों के मुखिया के नाम का संशोधन कराया गया है. इसके अलावा भी अन्य कार्ड निरस्त किए जाने के और भी कई कारण सामने आ रहे हैं.

इसलिए कराया जा रहा है सत्यापन

राजधानी में निरस्त किए गए कार्डों में त्रुटि सुधार, मुखिया की मृत्यु के बाद उसके स्वजन के नाम दर्ज करने के बाद रिस्टोर भी किया जा रहा है. इसके तहत 9,307 नए कार्ड भी बनाए गए हैं.

खाद्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी राजधानी में तकरीबन तीन लाख सदस्यों ने ई-केवाईसी और सत्यापन नहीं कराया है. ऐसे राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न आवंटन बंद की प्रक्रिया की जा रही है.

रायपुर समेत पूरे राज्य में 76 लाख से अधिक राशन कार्डों का सत्यापन किया जाना था, ताकि फर्जी राशन कार्डों और एक ही नाम पर बने कई कार्डों जैसी गड़बड़ियों को दूर किया जा सके.

28 फरवरी है अंतिम तारीख

सत्यापन की प्रक्रिया के लिए कई बार तारीख भी बढ़ाई गई. इस बार अंतिम तारीख 28 फरवरी निर्धारित की गई थी. इस तारीख (राशन कार्ड में केवाईसी अपडेशन) तक सत्यापन न कराने वाले लोगों के नाम अब राशन कार्ड सूची से हटाए जा रहे हैं, और इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू की गई है. साथ ही रिस्टोर करने की भी प्रक्रिया जा रही.

खाद्य शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते वर्ष नवंबर माह में 10,091 कार्ड निरस्त किए गए हैं. इनमें मुखिया की मृत्यु के 174, संशोधन के 146, डिलीट किए गए 1,247 व चार री- स्टोर किए गए हैं.

दिसंबर 2024 में 10,766 कार्ड निरस्त किए गए हैं, जिनमें मृत्यु के 160, संशोधन के 247, निरस्त किए गए 1,010 व री- स्टोर के सात प्रकरण हैं. इसी प्रकार जनवरी 2025 में एक से 15 तारीख तक की स्थिति में मृत्यु के 28, संशोधन के 49, निरस्त के 287 व दो कार्ड री- स्टोर किए गए हैं. इस तरह करीबन ढाई माह में 24,108 कार्ड निरस्त किए गए हैं.

Advertisements