12 जून को अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान का काम तेजी से चल रहा है. शनिवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक 247 शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए हो चुकी है और उनमें से 232 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
इस हादसे में लंदन जा रहा विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद मेघाणीनगर स्थित एक हॉस्टल कैम्पस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 270 लोगों की मौत हुई थी. विमान में कुल 241 लोग सवार थे, जबकि बाकी मृतक हॉस्टल बिल्डिंग में मौजूद थे. हादसे में सिर्फ एक यात्री बच पाया था, जिसका इलाज चल रहा है.
फिल्म निर्माता महेश जिरावाला की मौत की पुष्टि
डीएनए सैंपल की जांच के बाद अहमदाबाद के रहने वाले फिल्म निर्माता महेश जिरावाला की मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस के मुताबिक, वह दुर्घटना के समय दोपहिया वाहन से वहां से गुजर रहे थे. उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया है. उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए के अलावा जले हुए स्कूटर के इंजन और चैसिस नंबर और सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया गया.
247 डीएनए सैंपल का मिलान किया गया
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने बताया कि अब तक 247 डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है, जिनमें 187 भारतीय, 52 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल हैं. भारतीय मृतकों में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दीव और नागालैंड के लोगों के शव शामिल हैं.
डॉक्टर जोशी ने बताया कि आठ मामलों में पहले लिए गए परिजन के डीएनए सैंपल का मिलान नहीं हो पाया, इसलिए अन्य रिश्तेदारों के सैंपल मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि “हम आमतौर पर पिता, पुत्र या पुत्री का सैंपल लेने को प्राथमिकता देते हैं, अगर मौजूद न हो तो भाई-बहन का सैंपल लिया जाता है.”
डीएनए टेस्ट के लिए काम कर रही एजेंसियां
डीएनए टेस्ट एक सेंसिटिव प्रोसेस होने की वजह से सभी कानूनी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसे तेजी और गंभीरता से किया जा रहा है. इसके लिए फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और अन्य एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दीपक पाठक और पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में इरफान शेख को भावुक विदाई दी गई. दीपक पिछले 11 वर्षों से राष्ट्रीय एयरलाइंस में काम कर रहे थे. उनका अंतिम संस्कार हजारों लोगों की मौजूदगी में किया गया. इरफान के पार्थिव शरीर को डीएनए मिलान के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंपा गया. उनके अंतिम संस्कार में परिवार, मित्र, पड़ोसी और कई राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद थे.