‘ऑफ बीट डेस्टिनेशन’ को प्रमोट करने 25 बाइकर्स पहुंचे खजुराहो, बुंदेलखंड की कला और संस्कृति से रूबरू

छतरपुर: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘बाइकिंग इवेन्ट राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0’ के 25 बाइक राइडर्स मंगलवार को खजुराहो पहुंचे. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संस्था मोस्टेच के सहयोग से आयोजित बाइकर्स की यात्रा 5 जनवरी को भोपाल से शुरू हुई थी, जो टीकमगढ़ से होते हुए खजुराहो पहुंची है. बाइक रैली के आयोजन का उद्देश्य वन्य प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला-संस्कृति धरोहर के साथ ऑफ चीट डेस्टिनेशन का व्यापक प्रचार कर बढ़ावा देना है.

Advertisement

बुंदेलखंड की संस्कृति जानेंगे बाइकर्स

पर्यटन के ऑफ बीट डेस्टिनेशन को प्रमोट करने 25 बाइकर्स की टीम खजुराहो पहुंची है. ये बाइकर्स बुंदेलखंड की कला, संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं. वन्य प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला-संस्कृति धरोहर के साथ ऑफ चीट डेस्टिनेशन का व्यापक प्रचार कर बढ़ावा भी दे रहे हैं. बाइकर्स खजुराहो में एक दिन रुककर हेरिटेज वॉक, आदिवर्त ट्राइबल म्यूजियम विजिट, लाइट एंड साउंड शो देखेंगे और बुंदेलखंड की संस्कृति को जानेंगे.

खजुराहो से पन्ना के रास्ते बाइकर्स सतना, रीवा एवं सीधी मार्ग से एमपीटी के परसिली रिसोर्ट पहुंचेगे. यहां से वेयरफुट सेंड ट्रैक, वर्ड वॉचिंग, जंगल वॉक, मिलेट म्युजियम का विजिट करेंगे और होम स्टे में रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं, बाइकर्स परसिली से उमरिया होते हुए जबलपुर भेड़ाघाट जाएंगे और मार्बल रॉक धुंआधार वॉटर फॉल, बोटिंग और स्काई डायनिंग करेंगे. इसके बाद भेड़ाघाट से भीमबेटका जाएंगे. इस तरह 11 जनवरी को भोजपुर टेम्पल पर बाइक रैली का समापन किया जाएगा.

25 बाइकर्स ने लिया हिस्सा

राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 में इस वर्ष 25 बाइकर ने भाग लिया है. इनमें 1 महिला बाइकर भी हैं. राइडर्स मुंबई, हैदराबाद, उदयपुर एवं राजस्थान से हैं. एमपीटीबी ने बाइकर्स रैली के साथ एक एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी शामिल की है. ताकि बाइकर्स को किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित असुविधा न हो.

एमपी को मिला बेस्ट एडवेंचर अवार्ड

बाइक राइडर्स रैली का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. मध्यप्रदेश को कुछ समय पहले ही एडवेंचर टूरिज्म को लेकर बड़ा खिताब मिला है. अरुणाचल प्रदेश के एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ATOAI) के राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट के रूप में सम्मानित किया गया था.

टूरिज्म बोर्ड ने मुहैया कराईं व्यवस्थाएं

वहीं, मुम्बई के धवल मेहता बताते हैं कि, ”मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने फ्लैग दिखा कर हमें रवाना किया था और हमें सारी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई हैं. साथ ही हमारा मुख्य उद्देश्य यात्रा का हेरिटेज साइट ओर सेंचुरी को एक्सप्लोरर करना है. मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और प्रमोट करना है. खजुराहो के मंदिरों यूनेस्को साइट का विजिट करेंगे और इसके बाद हम लोग परसिली जाएंगे.

वहीं, मुम्बई से आई इकलौती महिला बाइकर्स सरिता आशुतोष ने बताया कि, ”यात्रा को लेकर हमारा अनुभव बेहद अच्छा रहा. एमपी की सड़कें बहुत अच्छी हैं. साथ ही यहां का रहन सहन बहुत पसंद आया है. यहां की मेहमान नमाजी बहुत अच्छी है. मैं पहली बार खजुराहो आई हूं.”

Advertisements