झारखंड: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में 25 अभ्यर्थी बेहोश, तीन की अस्पताल में मौत

झारखंड के पलामू (Palamu) में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (constable recruitment exam) में फिजिकल टेस्ट के दौरान 25 उम्मीदवार बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई है.

Advertisement1

एजेंसी के अनुसार, उप-मंडल पुलिस अधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पलामू जिले के मेदिनीनगर में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Medinirai Medical College and Hospital) में 25 अभ्यर्थियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, इनमें दो उम्मीदवारों की मौत हो गई, जबकि एक ने रांची के रिम्स में दम तोड़ दिया.

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके रंजन ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, सभी की मौत सांस फूलने से हुई है. हमें यह भी संदेह है कि सहनशक्ति बढ़ाने के लिए इन लोगों को बेहोश करने वाली दवा दी गई थी. फिलहाल हम मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं. मृतकों में 20 वर्षीय अमरेश कुमार, 25 वर्षीय अरुण कुमार और 25 वर्षीय प्रदीप कुमार शामिल हैं.

इस घटना के बाद अधिकारियों ने सुबह 4:30 बजे से फिजिकल टेस्ट कराने का फैसला किया है. पहले यह सुबह 9 बजे होता था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को तत्काल मामले का संज्ञान लेने का निर्देश दिया है.

पुलिस ने बताया कि पलामू जिले में आबकारी विभाग की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में दौड़ में शामिल होने वाले और फिजिकल टेस्ट देने वाले करीब 100 अभ्यर्थी अब तक बेहोश हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 9 सितंबर तक चलेगी.

वहीं गिरिडीह जिले में भी युवक बेहोश हो गया. यहां सुमित नाम का युवक अचानक बेहोश हुआ तो उसे सदर अस्पताल गिरिडीह के ICU में भर्ती करवाया गया है. स्थिति नाजुक बताई जा रही है. इस मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से गिरिडीह के डीसी को तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं.

Advertisements
Advertisement