शादी के 25 दिन बाद पति लाया नई दुल्हन, पत्नी बोली- दहेज की दो डिमांड पूरी नहीं कर पाई इसलिए छोड़ दिया

उत्तर प्रदेश के गोंडा से दहेज प्रथा की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां शादी के महज 25 दिन बाद ही पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली और पहली पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि पति और ससुराल वाले उससे लगातार एक लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहे थे। जब उसके गरीब पिता इन डिमांड्स को पूरी नहीं कर पाए तो पति ने घर वालों की मिलीभगत से दूसरी शादी रचाई।

पीड़िता सविता पाठक ने बताया कि उसकी शादी 2 जून को खजुरी गांव के रहने वाले रंजीत तिवारी से हुई थी। शादी में पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया और ससुराल पक्ष को संतुष्ट करने की कोशिश की। लेकिन शादी के बाद से ही पति और परिवारवालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। उनसे बार-बार कहा गया कि पहले एक लाख रुपये और बाइक लेकर आओ, तभी घर में इज्जत से जगह मिलेगी।

सविता ने बताया कि इसी बीच पति का अफेयर नजदीकी गांव की रहने वाली दिव्यांशी से चल रहा था। 27 जून को रंजीत ने परिवार की मदद से दिव्यांशी को भगा लाया और चोरी-छिपे उससे शादी कर ली। जब उसने विरोध किया तो पति, सास, जेठ, देवर और ननद ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। यहां तक कहा गया कि चुपचाप नौकरानी की तरह रहो, नहीं तो लाश गायब कर दी जाएगी।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे लंबे समय तक ससुराल में कैद रखकर टॉर्चर किया गया। किसी तरह भागकर वह मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। 31 अगस्त को वह परिवार के साथ थाना छपिया पहुंची और तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उसका कहना है कि पुलिस ने पति और दिव्यांशी को पकड़ा था और उन्होंने शादी की बात स्वीकार भी की थी, फिर भी कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।

अब सविता ने गोंडा एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावह तस्वीर उजागर की है। NCRB की रिपोर्ट बताती है कि देश में हर दिन 18 महिलाएं दहेज की वजह से जान गंवा देती हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश से आते हैं, जहां हर तीसरी दहेज हत्या दर्ज होती है।

Advertisements
Advertisement