25 लाख की लूट, पिस्टल-कट्टा के साथ 3 आरोपी अरेस्ट:सरगुजा में 4 बड़ी वारदात को दिया अंजाम; कैश और सोने-चांदी के जेवर बरामद

सरगुजा के सीतापुर में दुकान संचालक के घर करीब 25 लाख के लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास ले लूटे गए सोने-चांदी के जेवर, कैश के साथ पिस्टल और कट्टा भी बरामद किया गया है। हथियारबंद नकाबपोश गिरोह के सदस्यों ने 5 दिन पहले राइस मिल संचालक के घर भी लूट की कोशिश की थी। इससे पहले आरोपियों ने लूट की 4 और वारदात को अंजाम दिया था।

Advertisement

जिसके बाद पुलिस ने लूट के कई मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की। पुलिस सबसे पहले शिवा उर्फ डेविड एक्का तक पहुंची, जिसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

हालांकि, घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पकड़े गए तीनों आरोपी निगरानीशुदा अपराधी हैं और इन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इन अपराधों में शामिल थे आरोपी

 

23 नवंबर 2024 – लुचकी घाट लूटकांड: सीतापुर से अंबिकापुर जा रही एक स्कूटी सवार छात्रा को शिकार बनाया। बाइक सवार युवकों ने लुचकी घाट के पास उसे रोका। इसके बाद मोबाइल और स्कूटी लूट ली। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 309(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया था।

 

08 फरवरी 2025 – टीचर के घर डकैती: अज्ञात नकाबपोश युवकों ने कुनमेरा की शिक्षिका के घर घुसकर जान से मारने की धमकी दी। 3500 रुपए, सोने के दो जोड़ी टॉप्स, दो जोड़ी पायल, मंगलसूत्र और मोबाइल लूट लिया। आरोपियों ने टीचर के फोन से 94 हजार रुपए भी विड्रॉल कर लिए थे। इस मामले में सीतापुर पुलिस ने धारा 331(2), 309(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया था।

26 फरवरी 2025 – रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर 25 लाख की डकैती: सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा में हथियारबंद युवकों ने रिटायर्ड डिप्टी रेंजर राधेश्याम गुप्ता के घर धावा बोलकर परिवार को बंधक बना लिया। कट्टा और पिस्टल की नोक पर उन्होंने 2 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। कुल कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई थी। आरोपियों की यह वारदात गुप्ता के किराना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

17 मार्च 2025 – राइस मिल संचालक के घर लूट की कोशिश: राधापुर निवासी राजेंद्र कुमार अग्रवाल के घर में रात 9:30 बजे हथियारबंद बदमाश घुसे और चौकीदार को बंधक बनाकर घर खुलवाने की कोशिश की। जब दरवाजा नहीं खोला गया, तो चौकीदार का मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

इससे एक दिन पहले, 16 मार्च की रात, युवकों ने राजेंद्र अग्रवाल के घर घुसने की कोशिश की थी और इस दौरान वे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। इस मामले में सीतापुर थाने में धारा 309 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

जेल में बनाई लूट की योजना

आरोपी शिवा उर्फ डेविड एक्का पहले भी लूट और चोरी के कई मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ सीतापुर, पत्थलगांव और बगीचा थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हैं। वहीं, दूसरा आरोपी लखन उरांव जशपुर के दोहरे हत्याकांड में शामिल रहा है। उसे पैसे लेकर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करने के आरोप में जेल भेजा गया था।

शिवा और लखन की रूपेंद्र श्रीवास और चौथे आरोपी की मुलाकात जशपुर जेल में हुई थी। जेल में इन चारों आरोपियों ने अपना गिरोह बनाया। फिर जेल से छूटने के बाद चारों आरोपियों ने मिलकर लूट की योजना बनाई और एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दिया।

आरोपियों से लाखों के जेवर और हथियार बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 15 लाख रुपए के जेवर और नकदी बरामद किए हैं। इसमें 71.66 ग्राम गला हुआ सोना, 195 ग्राम चांदी, 2,500 रुपए कैश, एक मंगलसूत्र और दो पायल शामिल हैं।

इसके अलावा, पुलिस ने लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार और वाहन भी जब्त किए हैं। आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 1 कट्टा, जिंदा कारतूस, लूट की स्कूटी, बाइक, वारदात में प्रयुक्त कार और लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है।

लूट का जेवर खरीदने वाले सराफा व्यापारी भी गिरफ्तार

आरोपियों ने लूटा गया सोना झारखंड और जशपुर के ज्वेलरी दुकानों में बेच दिया था। पुलिस ने लूट के जेवर खरीदने वाले झारखंड (रांची) के सुशील प्रसाद ताम्रकर (46) और कुनकुरी जशपुर के राजेंद्र सोनी (46) को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये हुए गिरफ्तार

शिवा उर्फ़ डेविड एक्का (22 साल) निवासी कुनमेरा, सीतापुर

लखन उरांव (28) निवासी लोहरदगा, झारखंड

रूपेंद्र श्रीवास (27) निवासी पत्थलगांव, जिला जशपुर

Advertisements