रामजी लाल सुमन की हत्या करने पर 25 लाख का इनाम, हिंदूवादी नेता की धमकी; सांगा पर बयान देकर मुश्किल में सपा MP

राणा सांगा पर बयान देकर विवादों में घिरे राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन अब एक नई मुश्किल से घिरते नजर आ रहे हैं. अब एक हिंदूवादी नेता मोहन चौहान ने उनकी हत्या की सुपारी दे दी है. बल्कि उन्होंने खुद सांसद रामजी लाल सुमन को गोली मारने की धमकी दी है. कहा कि यदि उनसे पहले कोई उनकी हत्या करता है तो वह उसे 25 लाख रुपये का इनाम देंगे. मोहन चौहान ने अपनी धमकी का वीडियो जारी किया है. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Advertisement

मोहन चौहान हिंदूवादी नेता होने के साथ ही राष्ट्रीय स्वर्णपरिषद के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अपने वीडियो में उन्होंने रामजी लाल सुमन को सीधे-सीधे धमकाते हुए कहा कि ‘तूं जहां मिलेगा, वहीं गोली मारुंगा’. हाथरस में जवां थाना क्षेत्र के कोटा बहादुरपुर गांव में रहने वाले मोहन चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे और माफिया छिप कर बैठे हैं. वहीं करणी सेना के कार्यकर्ताओं को लाठियां खानी पड़ी हैं. इसका उन्हें दुख है. लेकिन अब बहुत हो गया.

मोहन चौहान ने जारी किया धमकी भरा वीडियो

उन्होंने सांसद रामजी लाल सुमन को ललकारते हुए कहा कि मैं खुद उन्हें गोली मारेंगे. इस बीच यदि कोई उनका साथ दे या फिर खुद जाकर सुमन की हत्या कर दे तो वह अपने संगठन की ओर से 25 लाख रुपये का इनाम देंगे. एक अन्य वीडियो में मोहन चौहान कहते नजर आ रहे हैं कि महाराणा सांगा महान वीर थे. शरीर पर 80 घावों के बावजूद उन्होंने मैदान नहीं छोड़ी. ऐसे में उनका अपमान वह किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसी के साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति देश के स्वर्णिम इतिहास के साथ छेड़छाड़ करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

सांसद ने सदन में दिया था विवादित बयान

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को सदन में विवादित बयान दिया था. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘मुसलमानों में बाबर का डीएनए है’ बताना इनका तकिया कलाम हो गया है. लेकिन ये नहीं बताते कि हिंदुओं में किसका डीएनए है. उन्होंने सदन में पूछा कि बाबर को कौन लाया? खुद ही इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए सांगा ने ही बाबर को बुलाया था. इसी के साथ उन्होंने राणा सांगा को गद्दार बताया था.

Advertisements