बांग्लादेशी होने के शक में 25 लाए गए थाने, पीएम की सभा से पहले बिलासपुर पुलिस हुई सतर्क

बिलासपुर। पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास पर आ रहे हैं। इससे पहले पुलिस की टीम अलर्ट हो गई है। टीम ने सिरगिट्टी क्षेत्र की रेकी करने और क्षेत्र में अनावश्यक घूमने वाले 25 लोगों को थाने लाकर पूछताछ की है। सभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं।

Advertisement

पुलिस को आशंका है कि संदिग्ध बांग्लादेश के अवैध प्रवासी हैं। उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। एसपी रजनेश सिंह ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध लोगों को थाने लाकर जांच के निर्देश दिए हैं। इसी बीच पता चला कि कुछ लोग क्षेत्र के मकानों की रेकी कर रहे हैं। उनके साथी देर रात तक क्षेत्र में घूमते हैं। सूचना पर पुलिस की टीम ने निर्माणाधीन कॉलोनी में दबिश देकर करीब 25 लोगों को हिरासत में ले लिया।

दस्तावेज की हो रही जांच

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को थाने लाया गया उनके निवास संबंधी दस्तावेज की जांच कराई जा रही है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क किया गया है। पुलिस को आशंका है कि संदेही अवैध दस्तावेज के सहारे भारत में रह रहे हैं।

फेरी लगाने वालों पर नजर

पुलिस की टीम जिले में फेरी लगाकर सामान बेचने वालों की भी जांच कर रही है। पुलिस की टीम जिले भर में फेरी लगाने वालों से पूछताछ कर रही है। बिल्हा क्षेत्र में पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास के गांव में भी मुखबिर तैनात किए गए हैं। पुलिस किसी भी संदिग्ध गतिविधियों को गंभीरता से ले रही है।

तीनों बांग्लादेशी भाई फिर से एटीएस के रिमांड पर

उधर, छत्तीसगढ़ एटीएस की गिरफ्त में आकर रायपुर जेल में बंद बांग्लादेशी तीन सगे भाइयों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इसके बाद उन्हें फिर से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एटीएस के सूत्रों ने बताया कि आरोपितों से जब्त किए गए मोबाइल के काल डिटेल खंगालने पर नया राजफाश हुआ है।

तीनों भाई शेख इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन अलग-अलग देशों में आईएमओ एप के माध्यम से वाट्सएप कॉल पर लंबी बातचीत करते थे। यही नहीं, उनके लिंक भी विदेशों में रह रहे कई बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मिले हैं।

रिमांड पर लिए गए बांग्लादेशी भइयों ने रायपुर में रहने के दौरान सीरिया, इराक, वियतनाम, इजराइल, सउदी अरब समेत पाकिस्तान के नंबरों पर बातचीत की थी। इसके सबूत हाथ लगते ही एटीएस ने इंटरपोल को पत्र लिखकर बातचीत की पूरी जानकारी मांगी है।

हाथ नहीं लगा शेख अली, तलाश जारी

घुसपैठिए बांग्लादेशी भाइयों को रायपुर में पनाह देने वाले फरार शेख अली के बांग्लादेश भागने की आशंका एटीएस ने जताई है। अब तक यह माना जा रहा था कि वह महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अपने रिश्तेदारों के ठिकानों पर छिपा हो सकता है।

मगर, सभी जगहों पर उसके नहीं होने की सूचना वहां की स्थानीय पुलिस से मिलने के बाद उसके अन्य संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है। साथ ही एटीएस की टीम शेख अली की पत्नी फरीदा, बेटे फैज की हर एक गतिविधियों पर निगाह रख रही है।

एटीएस अधिकारियों का कहना है कि तीनों सगे बांग्लादेशी भाइयों को रिमांड पर लेकर नए सिरे से पूछताछ की जा रही है। विदेशी नंबरों पर किस-किस से बातचीत की है, इसकी जानकारी ले रहे हैं। जरूरत पड़ने पर तीनों को नागपुर लेकर जाएंगे, क्योंकि वहां पर तीनों भाइयों के साथ फरार शेख अली के कई सगे-संबंधी रह रहे हैं। जांच के घेरे में उन सभी को लिया गया है।

Advertisements