अज्ञात पते पर रहने वाले 25 संदिग्ध पकड़ाए:कवर्धा में बिना दस्तावेज के फर्जी परिचय पत्र बनवाया; थाने ले जाकर पुलिस ने की पूछताछ

कबीरधाम जिले में बाहर से आकर रह रहे 25 संदिग्ध लोग मिले है। शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें डग्गा वाहन में बैठाकर थाने लाया गया। जहां उनकी पुश्तैनी जानकारी, पहचान पत्र, निवास सत्यापन और संदिग्धता के आधार पर पूछताछ की गई।

Advertisement

मामला चिल्फी और धवईपानी थाना क्षेत्र का है। इनमें से अधिकांश व्यक्ति छत्तीसगढ़ के बाहर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र आदि राज्यों के पाए गए। जिनके पास वैध दस्तावेज़ नहीं थे और वे सालों से जिले में अज्ञात पते और फर्जी परिचय पत्रों के आधार पर रह रहे थे।

संदिग्ध गतिविधियों में संलग्न तत्वों के खिलाफ अभियान

जिले में लंबे समय से अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों और संदिग्ध गतिविधियों में संलग्न तत्वों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इसी कड़ी में ये कार्रवाई की गई। इन सभी व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। कुछ के तार पूर्व घटित आपराधिक घटनाओं से भी जोड़े जा रहे हैं।

शुक्रवार को जनरल परेड के बाद खुद एसपी ने कमान संभाली। जिले के सीनियर पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन से महिला की सहभागिता में अभियान चलाई ।

SP के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों की संयुक्त टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी। टीम ने नया पुलिस लाइन से लेकर मध्यप्रदेश बॉर्डर में कई किमी क्षेत्र में फैले झुग्गी-झोपड़ियों, ढाबों, निर्माण स्थलों, अस्थायी दुकानों और सड़क किनारे रह रहे लोगों की जांच की गई।

18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बता दे कि इससे पूर्व भी 13 मई 2025 को इसी तरह की कार्रवाई में कुल 18 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धाराओं 128, 126, 135(3) एवं 170 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए थे।

ASP पंकज पटेल ने अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति, किरायेदार, मजदूर या दुकानदार है, जिसकी पहचान संदिग्ध है या पुलिस सत्यापन नहीं हुआ है तो कृपया निकटतम थाना या डायल 112 को तत्काल सूचित करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। यह आपकी, आपके परिवार और पूरे जिले की सुरक्षा से जुड़ा विषय है।

Advertisements