सुपौल शहर में दुकान को चोर बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सुपौल : चोरों के बढ़ते उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सुपौल जिले के किसी न किसी भाग चोरी की घटना घटती ही रहती है. इधर पुलिस इन चोरों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है.

Advertisement

 

स्थिति यह कि अधिकांश चोरी की घटनाओं के मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के सिवा कुछ नहीं कर पाती है. गुरुवार की रात भी चोरों ने जिला मुख्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह घटना स्टेशन रोड स्थित चंद्रा टाकिज के सामने एक गली में स्थित चाय के दुकान में घटी.

 

उक्त दुकान सुपौल नगर परिषद के चकला निर्मली, वार्ड नंबर 07 निवासी रूपेश कुमार का है जो चाय बेचने के साथ-साथ बिस्किट, ब्रेड व चायपत्ती खुदरा व थौक बिक्री करने का भी काम करता है. चोर ने उसके दुकान से 25 हजार 500 नकद व लगभग 50 हजार मूल्य का बिस्किट, ब्रेड व चायपत्ती लेकर चलता बना. पीड़ित दुकानदार ने बताया की गुरुवार की देर शाम बिक्री के राशि का मिलान कर गल्ले में रखा और दुकान बंद कर घर चला गया.

 

सुबह लोगों ने फोन कर सूचना दी कि दुकान में चोरी हो गया है. जब दुकान आकर देखा तो पाया कि दुकान का कुंडी टूटा हुआ था. वहीं गल्ला टूटा हुआ था और उसमें रखे नकदी गायब थे. वहीं दुकान में रखे बिस्किट, ब्रेड व चायपत्ती भी गायब थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने लगभग 75 हजार की चोरी की है. घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। चोर का चेहरा सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुआ है. पुलिस माले की तहकीकात में जुट गई है.

Advertisements