बिना कारण सड़क पर खड़े 25 वाहनों में की तोड़फोड़… 3 गिरफ्तार

एक तरफ देश जहां विकासशील से विकसित की ओर अग्रसर है. वहीं, दूसरी ओर समाज में ऐसे भी लोग हैं, जो कुंठा के शिकार  हैं. ऐसा हम महाराष्ट्र के पुणे शहर से आई एक घटना को देखकर कह रहे हैं. क्योंकि इस घटना से पुणे जैसा शहर भी शर्मसार हुआ है.

Advertisement

दरअसल, यहां पर सड़क किनारे खड़े कई वाहनों में कुछ लोगों ने बिना वजह ही तोड़फोड़ की. इसका खुलासा पकड़े गए आरोपियों ने खुद किया है. पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि बुधवार तड़के तीन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में सड़क किनारे खड़ी कारों और ऑटो-रिक्शा समेत 25 वाहनों में कथित तौर पर तोड़फोड़ की.

हालांकि बाद में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने दावा किया कि उन्होंने बिना किसी कारण के बिबवेवाड़ी इलाके में वाहनों को नुकसान पहुंचाया. पुलिस उपायुक्त (जोन 5) राजकुमार शिंदे ने बताया कि बुधवार को सुबह 1.40 बजे मोटरसाइकिल सवार तीन गुंडों ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो-रिक्शा, कारों और दोपहिया वाहनों समेत 25 वाहनों को नुकसान पहुंचाया.

वाहनों को नुकसान पहुंचाने के बाद वे वेल्हा तहसील की ओर चले गए और कुछ ही घंटों में पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया. आरोपियों ने अब तक पुलिस को बताया है कि उन्होंने बिना किसी कारण के वाहनों को नुकसान पहुंचाया था. हालांकि, अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

Advertisements