25 साल के प्रेमी ने 36 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या की, दो दिन बाद होटल में मिली लाश

बेंगलुरु से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्श ने पूर्णा प्रजना लेआउट स्थित एक OYO होटल के कमरे में कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने बताया कि पूर्णा प्रजना लेआउट स्थित एक OYO होटल के कमरे 25 वर्षीय यशस ने अपनी प्रेमिका 36 वर्षीय हरिनी की कथित तौर पर हत्या कर दी. दोनों की पहचान केंगेरी के निवासी के रूप में हुई है. यशस एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. ये घटना शुक्रवार रात को हुई, लेकिन इसका खुलासा दो दिन बाद रविवार को हुआ. इस मामले में सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है.

डीसीपी साउथ लोकेश जगलासर ने बताया, 6-7 जून को बेंगलुरु के सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक 33 वर्षीय महिला की कथित तौर पर उसके एक करीबी दोस्त ने हत्या कर दी. आरोपी और मृत महिला एक-दूसरे को लगभग एक साल से जानते थे, लेकिन मृत महिला पिछले दो महीनों से आरोपी से धीरे-धीरे दूरी बना रही थी. इसी से गुस्से में आकर आरोपी ने कथित तौर पर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी कोर्ट की हिरासत में है.

 

Advertisements
Advertisement