पहलगाम हमले में जान गंवाने वालो 26 लोगों को शहीद का दर्जा मिले…’, असदुद्दीन ओवैसी की सरकार से मांग 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक जनसभा के दौरान केंद्र सरकार से मांग की कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए.

Advertisement

ओवैसी ने कहा, ‘जो लोग पहलगाम में आतंकवादियों के हाथों मारे गए, उन्हें सरकार शहीद माने और उनके परिजनों को उचित सम्मान दे. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे पीड़ित परिवारों की भावनाओं का आदर करें और मृतकों को शहीद का दर्जा दें.’

‘पाकिस्तान को सबक सिखाए भारत’

उन्होंने पाकिस्तान को ‘फेल राष्ट्र’ (नाकाम देश) करार देते हुए कहा, ‘भारत को पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि वह दोबारा हमारे देश में आकर निर्दोषों की जान लेने से पहले सौ बार सोचे

सभा के दौरान ओवैसी ने भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन्होंने अपने पति को खोने के बावजूद मुसलमानों और कश्मीरियों के प्रति नफरत नहीं दिखाई. उन्होंने सिर्फ शांति और न्याय की मांग की. यह बयान उन लोगों के लिए एक संदेश है जो देश में हिंदू-मुस्लिम जहर घोलते हैं.’

देश को शांति और एकता की जरूरत

ओवैसी ने कहा कि देश को इस समय नफरत नहीं, बल्कि शांति और एकता की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘हमारा देश तभी मजबूत रहेगा जब हम प्यार और भाईचारे को बढ़ावा देंगे.’ उन्होंने सरकार से अपील की कि वह इस आतंकी हमले के दोषियों को जल्द सज़ा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए और पीड़ित परिवारों के साथ न्याय करे.

‘इस बार घर में घुसकर बैठ जाओ’

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में दिए गए एक बयान में पाकिस्तान की तुलना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से की. उन्होंने पाकिस्तानी सेना और वहां के सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर भी तीखा हमला बोला. आजतक से खास बातचीत में ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक और ठोस कार्रवाई की मांग की. उन्होंने 2019 के पठानकोट हमले और इसके बाद हुई एयरस्ट्राइक का हवाला देते हुए कहा कि उस समय भारत के पास एक बड़ा मौका था.

ओवैसी ने कहा, ‘उस वक्त अगर हम पाकिस्तान के लॉन्चिंग पैड या उस जमीन पर कब्जा कर लेते, जहां से आतंकी हमारे देश में घुसते हैं, तो हालात कुछ और होते. इस बार केवल ‘घर में घुसकर मारो’ नहीं, बल्कि ‘घर में घुसकर बैठ जाओ.

उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब समय आ गया है जब भारत को सिर्फ जवाबी कार्रवाई तक सीमित न रहकर स्थायी समाधान की ओर बढ़ना चाहिए. ओवैसी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकवाद को समर्थन दे रहा है, और अब उसे इसका सख्त जवाब मिलना चाहिए

Advertisements