27 साल की महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, 7 बच्चों की बनी मां…डॉक्टर भी रह गए हैरान

महाराष्ट्र के सतारा में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. 27 साल की महिला ने इससे पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और इस बार उसने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया. वहीं एक बार महिला ने एक बेटी को भी जन्म दिया है. इस तरह महिला अब 7 बच्चों की मां बन गई है. इस मामले को देखकर हर कोई हैरान रह गया. खुद डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए.

ये मामला सतारा के कोरेगांव तालुका से सामने आया है. यहां रहने वाली काजल विकास खाकुर्डिया नाम की महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया. लेबर पेन होने पर महिला को क्रांतिसिंह नाना पाटिल सरकारी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां काजल की सिजेरियन ऑपरेशन (सी-सेक्शन) के जरिए डिलीवरी की गई. इस दौरान काजल ने चार बच्चों को जन्म दिया. काजल की तीन बेटियां और एक बेटा हुआ.

काजल की शुक्रवार को डिलीवरी हुई. अब चारों बच्चे और मां स्वस्थ हैं, लेकिन बच्चों का वजन कम बताया जा रहा है. चारों बच्चों का वजन 1200 से 1600 ग्राम के बीच है. ऐसे में वजन कम होने की वजह से चारों बच्चों को इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है. काजल एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

 

सात बच्चों को दे चुकी है जन्म

काजल के पति विकास गुजरात के रहने वाले हैं और पुणे में राजमिस्त्री का करते हैं. तीन बेटियों और एक बेटे के जन्म के बाद काजल और विकास के घर में खुशियों की बहार आ गई. एक साथ चार बच्चों के जन्म से काजल के परिवार वाले काफी खुश हैं. काजल की इससे पहले दो डिलीवरी हो चुकी हैं. पहली डिलीवरी में उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. फिर दूसरी डिलीवरी में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था. अब उन्होंने चार बच्चों को जन्म दिया. इस तरह तीन बार डिलीवरी में महिला अब तक 7 बच्चों को जन्म दे चुकी है.

 

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

डॉक्टर देसाई, डॉक्टर सलमा इनामदार, डॉक्टर खडतरे, डॉक्टर झेंडे, डॉक्टर दीपाली राठौड़ की टीम ने काजल की सफलतापूर्वक डिलीवरी की. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली. डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों के जन्म से पहले उन्हें थोड़ी चिंता थी. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जब महिलाओं ने एक साथ कई बच्चों को जन्म दिया. पाकिस्तान की एक महिला ने एक साथ 7 बच्चों को जन्म दिया था तो वहीं मोरक्को में एक महिला ने 9 बच्चों को एक साथ जन्म दिया था.

Advertisements
Advertisement