Left Banner
Right Banner

अब तक 270 मौत… अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सवाल, अब 8 एजेंसियां कर रहीं जांच-पड़ताल

एअर इंडिया प्लेन क्रैश के मामले में दिल्ली से अहमदाबाद तक हलचल है. आज नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जांच से जुड़ी सारी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स के मिल जाने से अब जांच में तेजी आएगी. नायडू ने होम सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बनी कमेटी का भी जिक्र किया और कहा कि तीन महीने के भीतर ये कमेटी रिपोर्ट दे देगी. पोस्टमार्टम और डीएनए के बारे में मंत्री ने कहा कि तेजी से काम चल रहा है. केंद्र के साथ गुजरात सरकार और तमाम एजेंसियां मिलकर काम कर रही है. एअर इंडिया से कहा है कि मारे गए लोगों के परिजनों को हर मुमकिन मदद करें.

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिल्ली में उड्डयन मंत्री की अगुवाई में हाई लेवल बैठक हुई. विमान हादसे की जांच के लिए 8 एजेंसियां लगाई गई हैं. केंद्र सरकार ने भी एक एक्सपर्ट जांच टीम गठित की है. प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत क्रेश में हुई है. जबकि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 270 तक पहुंच गया है. शिनाख्त के लिए 252 परिजनों के डीएनए सैंपल कलेक्ट किए गए है. बीजे मेडिकल कॉलेज के मुताबिक मात्र 13 मुसाफिरों के सैंपल अब बाक़ी हैं, जिनमे 9 इंटरनेशनल और 4 भारतीय मुसाफ़िर शामिल हैं. डॉक्टरों के अनुसार हादसे में ज़मीन पर घायल हुए कुछ लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई, जिससे यह संख्या बढ़ी है. पहले यह आंकड़ा 265 बताया गया था.

विमान में सवार 241 लोगों की मौत, सिर्फ एक यात्री बचा

ये हादसा एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के साथ हुआ, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यह विमान BJ मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और कैंटीन की इमारत से टकरा गया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे- इसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल हैं. प्लेन क्रैश में एकमात्र जीवित बचने वाला यात्री भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है, जो अब भी अस्पताल में भर्ती है.

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी

बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. धवल गेमती ने बताया कि अब तक करीब 270 शव सिविल अस्पताल लाए जा चुके हैं. मेघानीनगर क्षेत्र में स्थित हादसे की जगह पर राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है. अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विस (AFES) ने पिछले 24 घंटों में मानव अंगों और एक शव को बरामद किया है.

ब्लैक बॉक्स से पता चलेगी हादसे की वजह

बता दें कि एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने हादसे के 28 घंटे बाद विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. यह नारंगी रंग का ब्लैक बॉक्स विमान की पूंछ के पास मिला, और यह हादसे के कारणों की जांच में मदद करेगा.

एअर इंडिया करेगा अपने विमानों की जांच

इस हादसे के बाद एअर इंडिया के सभी बोइंग 787-8/9 विमानों की विशेष सुरक्षा जांच की जाएगी. यह जांच रविवार से शुरू होगी. इसमें फ्यूल सिस्टम, इंजन और हाइड्रॉलिक सिस्टम की विशेष निगरानी की जाएगी. DGCA इन जांचों की रिपोर्ट की समीक्षा करेगा और संबंधित रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपनी होगी.

Advertisements
Advertisement