डूंगरपुर: जिले के झोंथरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बेड़सा के लोगो ने सीमलवाड़ा एसडीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. लोगों ने बेड़सा में स्कूल व धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान और गोदाम खोलने का विरोध जताया और इसे बंद करने की मांग की.
बेड़सा गांव के ग्रामीण ग्राम पंचायत की प्रशासक रेखा देवी रोत के साथ सीमलवाड़ा एसडीएम ऑफिस पहुंचे जहां गांव के लोगों ने शराब की दुकान बंद करवाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. रीडर यशवंत कुमार को उपखंड अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन.
गांव के लोगों ने कहा कि बेडसा गांव में शराब की दुकान खुलने से सामाजिक तत्वों का डर बढ़ गया है. शराब की दुकान से कुछ दूर गांव का सीनियर स्कूल है. शराब की दुकान खुलने से विद्यार्थियों के भविष्य पर खराब असर पड़ रहा है. वहीं, बेडसा गांव में ही संत गोविंद गुरु का छाणी मगरी धाम है. जहां पर कई भक्त आते जाते रहते हैं.
शराब की दुकान खुलने से बदमाशों के हौसले बढ़ जाएंगे और लोगों में डर का माहौल बढ़ेगा. गांव के लोगों ने शराब की दुकान को बंद करवाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि अगर 7 दिन के भीतर शराब की दुकान बंद नहीं की जाती या किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित नहीं की जाती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.