Vayam Bharat

CG बोर्ड रिजल्ट में टॉप-10 में आत्मानंद स्कूल के 28 स्टूडेंट, दसवीं में 59 में से 21, बारहवीं में 20 में से 7 परीक्षार्थी मेरिट में शामिल

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स में सबसे ज्यादा स्वामी आत्मानंद स्कूलों के छात्र शामिल हैं। 10वीं में इस बार कुल 59 छात्र टॉप-10 में रहे तो वहीं 12वीं में कुल 20 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है।

Advertisement

12वीं में 20 टॉपर छात्रों में से 7, और दसवीं के 59 टॉपर छात्रों में से 21 स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र हैं। 12वीं कक्षा की टॉपर लिस्ट में कुल 20 छात्र हैं, उनमें से सेकेंड रैंक हासिल करने वाली कोपल अम्बस्ट, आयुषी गुप्ता को तीसरा रैंक, अदिति साहू और हिमांशी छठवां रैंक, यमुना और रीफा जावेरी ने 9वां रैंक हासिल किया है, ये सभी इंग्लिश मीडियम स्कूल से हैं। वहीं हर्श्वती साहू ने 5वां रैंक हासिल किया है वो स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल से हैं।

10वीं में आत्मानंद स्कूल के 21 छात्रों ने किया टॉप

10वीं क्लास में कुल 59 छात्र हैं, उनमें से फर्स्ट रैंक हासिल करने वाली सिमरन शब्बा, श्रेयांश यादव तीसरा रैंक, अर्पिता शैलजी चौथा रैंक, निधि साहू 5वां रैंक, वंशिका साहू, दीमित्रा सिंह खाराग, प्रीति समदूर, रसीना चौहान 6वां रैंक, आयुष सोनकर, प्रेरणा साहू, उमा बरेठ, करीना सिंह 7वां रैंक हासिल किया है।

ख़ुशी तुवानी, तनिषा सिंह, तन्याश्री मढ़रिया, सलोनी सिंह ने 9वां रैंक, हेमाप्रग्या, रिया साहू, जागृति प्रजापति, मोना यादव ने 10 रैंक हासिल किया है, ये सभी बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल से हैं। वहीं चौथा रैंक हासिल करने वाली डॉली साहू स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल से हैं।

कॉन्पिटिशन कम इसलिए ज्यादातर बच्चे टॉपर- जवाहर सूरी शेट्टी

शिक्षाविद जवाहर सूरी शेट्टी ने आत्मानंद स्कूलों से आए इन परिणामों को लेकर कहा कि प्रदेश में इंग्लिश मीडियम के स्कूल कम है, प्रतिस्पर्धा कम इसलिए ज्यादातर बच्चे टॉपर हैं।

10वीं बोर्ड 76% छात्र पास

10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम कुल 75.61 फीसदी रहा। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक चली थी।

CG 12वीं बोर्ड 81% रहा रिजल्ट

12वीं बोर्ड में 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं में 2 लाख 61 हजार 77 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें 2 लाख 58 हजार 704 छात्रों ने परीक्षा दी है। इनमें 83.72 फीसदी छात्राएं और 76.91 छात्र पास हुए हैं।

Advertisements