Hyderabad: नाबालिग लड़के के यौन उत्पीड़न के आरोप में 28 साल की महिला गिरफ्तार

हैदराबाद में नाबालिग बच्चे के यौन उत्पीड़न का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 28 वर्षीय महिला पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित बच्चे के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद के जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक सर्वेंट क्वार्टर में पीड़ित और आरोपी महिला रहते हैं. आरोपी नौकरानी का काम करती है. सर्वेंट क्वार्टर में पीड़ित लड़का और उसकी मां भी रहते है. आरोप है कि महिला बच्चे को बहला-फुसलाकर ले गई. उसका यौन उत्पीड़न किया और उसे धमकी भी दी.

जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़के की मां ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसके आधार पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

बताते चलें कि इसी साल मार्च में हैदराबाद में अनुसूचित जनजाति समुदाय की एक नाबालिग लड़की के साथ कई बार बलात्कार की वारदात सामने आई थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ आरोपी को भारतीय दंड संहिता, पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी 15 वर्षीय पीड़िता को दो साल से जानता था. वो उसे नवंबर, 2024 में अपने साथ भगा ले गया था. वो पीड़िता को लेकर हैदराबाद, विशाखापत्तनम और यादाद्री में कई जगहों पर ले गया. इस दौरान उसने उससे शादी कर ली और लगातार हवस का शिकार बनाता रहा. पीड़िता के माता-पिता ने इस मामले में तहरीर दी.

इसके आधार पर फिल्म नगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 7 मार्च को नाबालिग लड़की का पीछा करने, भागने, शादी करने और यौन शोषण करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पीड़िता को भी बरामद कर लिया.

 

Advertisements