धमतरी में मैथ्स में 29 बच्चे फेल, नाराज परिजनों ने स्कूल में जड़ा ताला; टीचर को हटाने की मांग..

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्कूल के खराब बोर्ड परिणाम से नाराज अभिभावकों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। 20 जून को ग्राम लोहरसी के हाई स्कूल के मेन गेट पर ताला लगाकर अभिभावकों जमीन पर बैठ गए।

शाला समिति अध्यक्ष मनीष कुमार साहू ने बताया कि लोहरसी के हाई स्कूल में पिछले 8 सालों से गणित की शिक्षिका की प्रदर्शन ठीक नहीं है। जिसको बदलने की मांग कर रहे हैं। अबतक निराकरण नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि जब तक गणित के शिक्षिका को बदले नहीं जाएंगे तब तक प्रदर्शन खत्म नहीं किया जाएगा। गणित की शिक्षिका का हर साल रिजल्ट गिरते ही जा रहा है। स्कूल का 100 में से 23% आया है। गणित में 29 बच्चे फेल हैं। केवल पांच बच्चे पास हुए हैं। DEO ने टीचर की सैलरी काटने का आश्वासन दिया है।

टीचर के खिलाफ नारेबाजी

गणित की टीचर को हटाने की मांग को लेकर अभिभावकों ने नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान टीचर और स्टूडेंट करीब 2 घंटे तक स्कूल के बाहर खड़े रहे।

एक महीने पहले ही अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट में शिक्षिका के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा था। कोई कार्रवाई न होने पर अभिभावकों ने यह कदम उठाया। शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका के वेतन में कटौती का आश्वासन दिया।

आश्वासन के बाद खोला ताला

अधिकारियों के आश्वासन के बाद अभिभावकों ने ताला खोला। इसके बाद शिक्षा अधिकारियों ने अभिभावक समिति और ग्रामीणों के साथ बैठक की। दसवीं बोर्ड परीक्षा के खराब परिणाम के बाद से अभिभावक नाराज चल रहे थे। शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल के प्रदर्शन में सुधार का आश्वासन दिया है।

पिछले 8 सालों से रिजल्ट अच्छा नहीं

शाला समिति अध्यक्ष मनीष कुमार साहू ने बताया कि बाकी विषयों में भी फेल हैं। लेकिन गणित विषय में सबसे ज्यादा बच्चे फेल हुए हैं। इस मांग को लेकर 1 साल पहले जिला शिक्षा अधिकारी के पास गए थे जिनका कहना था, कि वह मंगलवार को स्कूल पहुंच रहे हैं, लेकिन उनका मंगलवार 1 साल के अंदर एक भी बार नहीं आया।

इसके बाद कलेक्ट्रेट में कलेक्टर से शिकायत भी की गई थी और जिला शिक्षा अधिकारी को भी आदेशित किया गया था। फिर भी जिला शिक्षा अधिकारी हाई स्कूल नहीं पहुंचे।

पिछले साल रिजल्ट 73% था

जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने बताया कि लोहरसी गांव में रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन किया गया था। जिसको मौके में पहुंचकर समझाया गया और रिजल्ट को बेहतर बनाने में सुधार किया जाएगा।

जहां-जहां कमजोरी मिली है वहां वहां बेहतर सुधार करके टॉप में ले जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बात को माना है कि रिजल्ट में गिरावट हुई है। पिछले रिजल्ट में 73%आया था। उसके आधार पर सोच कर रखे थे कि रिजल्ट अच्छा आएगा। लेकिन 23% प्रतिशत पर ही अटक गई।

Advertisements