Vayam Bharat

राजनांदगांव में 290 कट्टा अवैध धान जब्त, महाराष्ट्र से हो रही थी तस्करी!

राजनांदगांव: कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान तथा कोचियों, बिचौलियों द्वारा धान की अवैध खरीदी एवं बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान की रोकथाम हेतु जिले के तीन सीमावर्ती स्थानों वनोपज जांच चौकी कल्लूबंजारी, वनोपज जांच चौकी बोरतलाब एवं साल्हेकला अछोली क्षेत्र, अंतर्राज्यीय सीमा जांच चौकी बागनदी (पाटेकोहरा) पर चेकपोस्ट बनाया गया है, जिसमें पुलिस, वन विभाग, मंडी एवं नगर सेना के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं.

इसी कड़ी में खाद्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम दामाबंजारी के पास महाराष्ट्र राज्य से लाये जा रहे 2 वाहनों में लोड 290 कट्टा अवैध धान जप्त किया गया. खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी ने बताया कि अवैध धान परिवहन की सूचना मिलने पर खाद्य विभाग की टीम सहायक खाद्य अधिकारी द्रोण कामडे और खाद्य निरीक्षक अंगद ठाकुर द्वारा रात्रि 3 बजे अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र ग्राम दामाबंजारी के पास अवैध धान परिवहन करने पर जप्ती की कार्रवाई की.

जप्त धान को छुरिया थाना में अभिरक्षा के लिए दिया गया है. जप्त धान का मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. महाराष्ट्र से अवैध धान खपाने के लिए ग्राम गैंदाटोला और पथराटोला के किसान के घर धान का परिवहन किया जाया जा रहा था.

कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा में जिले में अवैध धान खरीदी एवं बिक्री करने वाले कोचियों, बिचौलियों और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements