सुपौल : जदिया पुलिस ने एक डाक पार्सल कंटेनर से 2905 लीटर शराब बरामद की. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. दो तस्करों में से एक राजस्थान का और दूसरा मधेपुरा का रहनेवाला है. पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है.
थाना परिसर में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया. हाइवे 327 ई तथा हाइवे 91 पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई थी. पुलिस द्वारा गश्ती भी की जा रही थी. इसी दौरान डाक पार्सल वाला एक कंटेनर जदिया बाजार से करीब एक किलोमीटर पश्चिम हाइवे 327 ई के किनारे स्थित पूजा ढाबा पर रुका था.
पुलिस की गाड़ी व गतिविधि को देखने के बाद कंटेनर पर सवार दोनों व्यक्ति की घबराहट बढ़ गई जिसे पुलिस ने भांप लिया. इसके बाद कंटेनर की तलाशी ली जाने लगी. इस दौरान पहले तो कुरकुरे निकले उसके बाद अंदर शराब की बड़ी खेप नजर आई. पुलिस द्वारा दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए कंटेनर को थाना लाया गया. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति में एक जयपुर राजस्थान निवासी श्याम सिंह शेखावत है तो दूसरा मधेपुरा जिला का कुमारखंड निवासी मनीष कुमार यादव है.
मनीष कुमार यादव को हाल के ही दिनों में राघोपुर थाना से जेल भेजा गया था. पुलिस द्वारा मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विभाष कुमार, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान, जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, एसआइ नीतू कुमारी के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.