Left Banner
Right Banner

20 रुपये फीस और 300 का तेल बेचकर गंजे सिर पर बाल उगवाने का झांसा देने वाले 3 गिरफ्तार, मेरठ में जुट गई थी भारी भीड़

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में गंजे लोगों के सिर पर दवा लगाकर बाल उगाने का झूठा दावा करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सलमान, इमरान और समीर हैं, जो दिल्ली और बिजनौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपी बिजनौर, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में लोगों को झांसे में लेकर दवाई बेचकर लाखों रुपये कमा चुके हैं.

यह मामला उस समय सामने आया जब रविवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर में इन आरोपियों ने सिर पर बाल उगाने का दावा करते हुए भीड़ इकट्ठा की. उसी दौरान प्रहलाद नगर के रहने वाले शादाब राव ने इनकी धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की.

बाल उगाने का दावा करने वाले तीन गिरफ्तार

शिकायत में कहा कि आरोपियों ने सिर पर बाल उगाने के लिए दवा और तेल लगाया, जिससे कई लोगों को खुजली और एलर्जी हो गई. इस पर पुलिस ने शादाब राव की तहरीर पर मुकदमा संख्या 485/24 के तहत धारा 318(4)/272 बीएनएस में मामला दर्ज किया. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कई शहरों में कैंप लगा चुके हैं.

आरोपियों ने लंबी लाइन लगाकर लगाई थी दवा

पुलिस ने सूचना मिलने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, कुछ समय बाद इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. जल्द ही मुकदमे में चार्जशीट दाखिल की जाएगी. इस मामले पर सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि वादी की तहरीर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच जारी है. पुलिस जल्द ही मामले में और तथ्यों का खुलासा करेगी.

Advertisements
Advertisement