रायपुर में चोरी-लूट को अंजाम देने वाले 3 गिरफ्तार:एक नाबालिग भी शामिल, 6 बाइक जब्त, सभी आरोपी पुराने बदमाश

रायपुर में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से एक नाबालिग है। आरोपियों ने रायपुर और बिलासपुर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इसके अलावा आरोपी पहले भी अलग-अलग अपराधों में जेल जा चुके हैं। यह पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल को बरभांठा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद निवासी दिलीप कुमार साहू ने थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि वह सुबह 11 बजे अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मानिकचौरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था। तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर गाली-गलौज करते हुए लड़के आए।

आरोपी मोबाइल, कैश और गाड़ी लूटकर भाग गए। इस मामले में पुलिस खोजबीन करते हुए आसपास सबूत तलाश किए।

तभी पुलिस ने एक नाबालिग संदिग्ध को पकड़ कर पूछताछ की। उसके अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर उस घटना को अंजाम देना बताया। इसके अलावा नाबालिग ने अन्य लड़कों के साथ मिलकर पांच दोपहिया वाहन चोरी करने की भी बात कबूल कर ली।

पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में विनाशक देवार और रोहित देवार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 गाड़ियां भी बरामद की है।

Advertisements