छत्तीसगढ़ पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी और उपकरण चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के 2 युवक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला कांकेर के सारंडा गांव का है. यहां बीएसएनएल टावर से एचबीएल कंपनी की 24 बैटरियां चोरी हो गई थीं. इसकी शिकायत मनोज कुमार राठिया ने दर्ज कराई थी.
पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाया. पूछताछ में आरोपी जुनैद मालिक और रिजवान चौधरी ने कांकेर के अलावा कोंडागांव और दंतेवाड़ा में भी वारदात को अंजाम देना कबूल किया. दोनों ने कुल 10 चोरियां करना स्वीकार किया.
पुलिस ने आरोपियों के किराए के मकान से 24 बैटरियां, 2 EDRU9P मशीन, 2 स्कूटी, एक पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन, एक कटर और RRH का बुरादा बरामद किया. बरामद सामान की कीमत करीब 3 लाख रुपए है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अन्य वारदातों की भी जांच कर रही है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
जुनैद मलिक, उम्र 28 वर्ष (यूपी)
रिजवान चौधरी, उम्र 26 वर्ष (यूपी)
विजय कुमार कावड़े, उम्र 28 वर्ष (कांकेर)