छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक घर से 75 हजार रुपएके सोने-चांदी के जेवरात चुराए थे। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, गोलकुम्हड़ा निवासी दरियाब साहू ने 19 सितंबर को दोपहर 1 बजे अपने घर से जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 सितंबर को तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों में सूरज देवांगन (22), संजू सोनकर (27) और ईश्वर सोनकर (26) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि तीनों ने मिलकर एक्टिवा स्कूटी से घटना को अंजाम दिया।
आरोपियों ने लोहे के संबल से घर का ताला तोड़कर 75 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुराए थे। पुलिस ने चोरी के जेवरात के साथ घटना में इस्तेमाल किया गया लोहे का संबल और एक्टिवा स्कूटी भी बरामद कर ली है। थाना चारामा में धारा 305(ए) और 331(1) बीएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।