कोंडागांव में विधायक काफिले की 3 कारें आपस में टकराई:फरसगांव के NH-30 पर हादसा, 

कोंडागांव के फरसगांव में NH-30 पर सड़क हादसा हुआ है। चित्रकूट विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप के काफिले की तीन कारें आपस में टकरा गई। घटना फरसगांव थाना क्षेत्र के पाटला ढाबा के पास हुआ है।

बताया जा रहा है कि, तेज बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया था। इस दौरान काफिले की तीनों कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह सुरक्षित हैं।

एक कार्यकर्ता जख्मी, अस्पताल में भर्ती

काफिले में मौजूद कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को मामूली चोटें आईं। विधायक गोयल ने खुद उन्हें फरसगांव अस्पताल पहुंचाया। विधायक ने डॉक्टरों को घायल कार्यकर्ता के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

Advertisements
Advertisement