प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली. मोदी सरकार 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 होगी, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे. इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है. मोदी कैबिनेट 3.0 में ऐसे कई मंत्रियों को शामिल किया गया है, जो मोदी सरकार 2.0 में भी मंत्री रहे हैं.
कैबिनेट का गठन होने के बाद अब सभी की निगाहें पोर्टफोलियो के बंटवारे पर है. अब देखना यह है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में किस मंत्री के हिस्से में क्या आता है? मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और 5 मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिए गए हैं. वहीं, स्वतंत्र प्रभार के साथ 5 सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है. जिनमें तीन बीजेपी, जयंत चौधरी के रूप में एक आरएलडी और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से शामिल किए गए हैं. इस बीच नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर आज यानी सोमवार की शाम 5 बजे होगी.
मोदी कैबिनेट मीटिंग लिया गया ये पहला फैसला
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में जो फैसला सामने आया है, उसके अनुसार पीएम आवास योजना को और एक्सटेंड किया गया है. सामने आया है कि पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घर बनवाए जाएंगे. इसके पहले 4.21 करोड़ घर बन चुके हैं. सोमवार को पीएम मोदी की कैबिनेट की पहली मीटिंग हुई, जिसके तहत ये फैसला लिया गया है.
नितिन गडकरी, पीयूष गोयल भी कैबिनेट बैठक में शामिल
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. आज मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हो रही है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कई बड़े फैसले लिए जाने हैं. सबसे बड़ा फैसला तो पोर्टफोलियो को लेकर है. वहीं इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल भी शामिल हुए हैं. सामने आया है कि इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल हैं. जेपी नड्डा भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल हैं. वह अभी तक बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर और ललन सिंह, शिवराज सिंह चौहान आदि भी मौजूद हैं.
बैठक में सर्वानंद सोनोवाल और गिरिराज सिंह भी मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लगातार तीसरी बार पद की शपथ ली थी. प्रधानमंत्री पद की शपथ के लगभग 16 घंटे बाद उन्होंने इस कार्यकाल की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं.पीएम मोदी ने सोमवार को विधिवत तरीके से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला. इसके बाद अब कैबिनेट की पहली बैठक हो रही है. इस बैठक में सर्वानंद सोनोवाल और गिरिराज सिंह भी मौजूद हैं.
बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत बड़े नेता मौजूद
मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट मीटिंग शुरू हो चुकी है. ये तीसरे कार्यकाल की पहली बैठक है. इस बैठक में सभी बड़े बीजेपी नेता मौजूद हैं, सामने आया है कि इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल हैं. जेपी नड्डा भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल हैं. वह अभी तक बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर और ललन सिंह, शिवराज सिंह चौहान आदि भी मौजूद हैं.