Vayam Bharat

मध्यप्रदेश में 3 साइक्लोन सिस्टम सक्रिय, 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें- अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में 3 साइक्लोन सर्कुलेशन और एक मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव है. इसीलिए प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डा. वेद प्रकाश सिंह ने बताया “दक्षिणी झारखंड पर हवा के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन सर्कुलेशन एक्टिव है. वहीं दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर भी हवा के उपरी हिस्से में अलग-अलग साइक्लोन सर्कुलेशन एक्टिव है. जबकि मानसून ट्रफ प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजर रही है. इस कारण प्रदेश में शनिवार को कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.”

Advertisement

अगले 24 घंटे में इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश के 22 जिलों में तेज हवा के साथ तेज बारिश की संभावना है. इनमें मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर कला, सीधी, रीवा, मउगंज, अनुपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर और मैहर जिले में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्ना में भी तेज बारिश होने की संभावना है.

केरवा डैम भी फुल टैंक लेवल तक पहुंचा

मध्यप्रदेश में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 18 जिलों में बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा सीधी में पौने दो इंच, दमोह और बालाघाट जिले में पौन इंच बारिश हुई. धार, खंडवा और रीवा में आधा इंच पानी गिरा. बैतूल, इंदौर, गुना, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रतलाम, सागर, सतना, सिवनी और उमरिया में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं राजधानी भोपाल में भी हल्की बारिश हुई. वहीं, आसपास से आ रहे पानी की वजह से भोपाल का केरवा डैम भी फुल टैंक लेवल तक पहुंच गया. एफटील लेवल 1673 फीट तक पहुंचते ही केरवा डैम के आटोमेटिक गेट खुल गए.

 

 

Advertisements