Vayam Bharat

Reel बनाने के चक्कर में 3 दोस्त नदी में डूबे, बूढ़ी गंडक से दो का शव बरामद 1 की तलाश जारी

बिहार के समस्तीपुर में रील बनने के दौरान तीन दोस्त बूढ़ी गंडक नदी में डूब गए. सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने दो का शव बरामद कर लिया. साथ ही गोताखोरों की मदद से एक शव खोज रही है. वहीं, पुलिस ने दो शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी धरमपुर के रहने वाले चार दोस्त रविवार दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए थे. इस दौरान तीन दोस्त नदी में नहाने लगें और एक दोस्त मोबाइल से रील बनाने लगा. रील बनाने के जनून में तीनों दोस्तों को ये पता नहीं चल पाया कि वे धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए.

फिर तीनों दोस्त बूढ़ी गंडक नदी के गहरे पानी में डूबने लगें. यह देख रील बना रहे चौथा दोस्त चिल्लाते हुए गांव की तरफ भाग खड़ा हुआ. कुछ देर बाद तीन दोस्तों के डूबने की खबर सुनकर कर नदी के पास काफी संख्या में लोग जुट गए. उधर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना और SDO को SDRF की टीम को दी.

बीती रात करीब 8 बजे SDRF की टीम ने एक शव को खोज निकाला. अहले सुबह SDRF की टीम ने शव को तलाशने का काम फिर से शुरू किया, तो दूसरा शव भी बरामद कर लिया गया. बरामद शव की पहचान लक्की और फैजान उर्फ इस्तियाक के रूप में हुई है. वहीं, समीर की तलाश जारी है.

Advertisements