आचार संहिता हटते ही 3 IAS अफसरों का ट्रांसफर: IAS नीलेश क्षीरसागर बने कांकेर के नए कलेक्टर, अभिजीत सिंह को गृह-जेल विभाग की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। लोकसभा चुनाव में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर पदस्थ 2011 बैच के IAS नीलेश क्षीरसागर को कांकेर जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

वहीं, 2012 बैच के IAS अभिजीत सिंह को कांकेर कलेक्टर से हटाकर गृह एवं जेल विभाग का विशेष सचिव बनाया है। इसके अलावा, 2001 बैच के IAS वासु जैन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से ट्रांसफर कर योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग का अवर सचिव बनाया गया है।

आदेश जारी।

Advertisements