भारत में इस वक्त हर क्रिकेट फैन के जहन और जुबान पर सिर्फ आईपीएल 2025 छाया हुआ है. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग का 18वां सीजन अपने पूरे रंग और रफ्तार में आगे बढ़ रहा है. इस दौरान कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं और इनमें से ही 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर खूब पैसा बरसने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इन खिलाड़ियों को इनाम मिलने वाला है. ये इनाम है टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह और ये इनाम पाने वाले 3 खिलाड़ी हैं- अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले महीने ही महिला टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया था. हालांकि, इसके बाद से अभी तक पुरुष टीम के कॉन्ट्रेक्ट के ऐलान का इंतजार है. हालांकि अब माना जा रहा है कि इसमें ज्यादा वक्त नहीं है क्योंकि बोर्ड इस पर अंतिम मुहर लगाने के करीब है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार ज्यादा बदलाव नहीं होने वाले और कुछ ही नामों में फेरबदल देखने को मिल सकता है.
पिछले साल किया डेब्यू, मिलेगा इतना पैसा
रिपोर्ट में साथ ही दावा किया गया है कि पिछले एक साल के अंदर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले और अपनी छाप छोड़ने वाले 3 युवा खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन का इनाम मिलेगा. बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पिछले साल ही टीम इंडिया के लिए अलग-अलग फॉर्मेट के जरिए डेब्यू किया था और दमदार प्रदर्शन से ध्यान खींचा है. ऐसे में इन तीनों को ही 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिलने की पूरी संभावना है. ये कॉन्ट्रेक्ट अक्टूबर 2024 से सितंबर 2025 की अवधि के लिए लागू होगा. इन तीनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के C-ग्रेड में जगह मिलेगी, जो चार ग्रेड में सबसे नीचे आता है. इस ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को साल के 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.
क्या हैं सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के नियम?
सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से जुड़े BCCI के नियमों के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी अगर एक कॉन्ट्रेक्ट अवधि के अंदर कम से कम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल खेलता है तो उसे सीधे C-ग्रेड में जगह मिल जाती है. पिछले साल T20 डेब्यू करने वाले अभिषेक ने अक्टूबर 2024 से अभी तक 12 टी20 खेले हैं, जिसके चलते वो इसके हकदार बनते हैं. वहीं नीतीश रेड्डी ने इस अवधि में 5 टेस्ट और 4 टी20 खेले हैं और वो भी इसे पूरा करते हैं.
हालांकि हर्षित ने इनमें से कोई भी जरूरत पूरी नहीं की है क्योंकि वो अभी तक 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 ही खेल सके हैं. मगर बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 8 मैच खेल लिए हैं और सितंबर 2025 से पहले भी वो कुछ अन्य मैच खेलते हुए दिख सकते हैं. ऐसे में उन्हें भी कॉन्ट्रेक्ट दिया जाना तय नजर आ रहा है.