Left Banner
Right Banner

ईरान में 3 भारतीय हुए लापता, MEA ने जताई चिंता, कहा- ईरानी अधिकारियों से संपर्क में हैं

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को कहा कि ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं और भारत ने इस मुद्दे को तेहरान के समक्ष गंभीरता से उठाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “इस मामले को दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है.”

उन्होंने कहा, “एमईए और तेहरान में भारतीय दूतावास ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और लापता नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता का अनुरोध किया है.

कांगो में चल रहे संघर्ष में भारतीय सुरक्षित

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में हमने देखा कि कुछ शहरों और कुछ क्षेत्रों में संघर्ष चल रहा था. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में लगभग 25,000 भारतीय नागरिक रहते हैं. गोमा में लगभग 1000 भारतीय नागरिक रह रहे थे, लेकिन उनमें से अधिकांश सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.

हमारे दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है और हेल्पलाइन नंबर भी दिए हैं ताकि अगर किसी को कोई समस्या आती है, तो वे तुरंत उनसे संपर्क कर सकें…”

बीएसएफ-बीजीबी के बीच होगी वार्ता

बांग्लादेश सीमा को लेकर रणधीर जायसवाल ने कहा, “बीएसएफ और बीजीबी के बीच डीजी स्तर की वार्ता 17 से 20 फरवरी, 2025 तक नई दिल्ली में निर्धारित है, जिसके दौरान सीमा से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा प्रस्तावित है.

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सभी परस्पर सहमत एमओयू और समझौतों का सम्मान किया जाएगा. ये सीमा सुरक्षा बलों के बीच संरचित जुड़ाव का आधार बनते हैं और सीमा पर पारस्परिक रूप से लाभकारी सुरक्षा और व्यापार बुनियादी ढांचे के निर्माण की सुविधा प्रदान करते हैं.

मालदीव के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में

मालदीव के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम मालदीव के अधिकारियों के साथ उनके सामने मौजूद स्थिति पर लगातार संपर्क में हैं. हाल ही में हुए समझौतों के कारण मालदीव सरकार को राजस्व हानि होने की संभावना है, जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा देश की दीर्घकालिक राजकोषीय स्थिरता के लिए अच्छा संकेत नहीं है. जाहिर है, हमें अपनी नीतियां बनाते समय इस बात को ध्यान में रखना होगा. दूसरी ओर, रूस में लापता भारतीयों पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस में 16 लापता हो गए हैं और हम रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं.

Advertisements
Advertisement